Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महराजगंज:सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत



उमेश तिवारी

 महराजगंज:नौतनवा से ठूठीबारी मार्ग पर बीती रात मंडी समिति के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

बताते चलें कि दुर्घटना के शिकार युवक को ट्रक ने पूरी तरह से रौंद दिया था । दुर्घटना के समय मौके पर मौजूद लोग तमाशा बीन रहे। मानवता शर्मसार हो रही थी। ऐसे में जैसे ही नौतनवा नगर के युवा समाजसेवी प्रिंस सिंह राठौर को उक्त घटना की सूचना मिली वह तत्काल भागे भागे मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल भिजवाने और उसके ऊपर चद्दर डालकर उसे बचाने का प्रयास शुरू किया। दुर्घटना में घायल युवक उस समय जीवन और मौत से जूझ रहा था। शरीर 2 पार्ट में होने के बाद भी वह जिंदा था। घायल व्यक्ति के आधार कार्ड से उसका पहचान हुआ और तत्काल उसके परिजनों को भी अवगत कराया गया। इसी बीच पुलिस भी पहुंच गई उसे लादकर अस्पताल पहुंचाया।

हालांकि घायल युवक कुछ ही घंटो का मेहमान रहा और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति नौतनवा थाना क्षेत्र के करमहवा गांव का 28 वर्षीय बबलू यादव पुत्र उमापति यादव बताया गया है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है।


पुलिस भी प्रिंस के कार्यों की कर रही सराहना

नौतनवा नगर के युवा समाजसेवी प्रिंस सिंह राठौर जहां भी सड़क दुर्घटना या जिसका कोई सहारा नहीं होता है उसके सहयोग में सूचना मिलते ही पहुंच जाते हैं । उसे अस्पताल तक पहुंचा कर उसका इलाज का खर्च भी वहन करते हैं। अब तक ऐसे दर्जनों दुर्घटना के मामले आए और सड़क पर पड़े घायल व्यक्ति को कोई छूने वाला नहीं मिलता। वहीं प्रिंस स्वयं उसे उठाकर लेजाकर अस्पताल पहुंचाते हैं। उनके इस कार्य की आमजन के साथ-साथ पुलिस भी प्रशंसा कर रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे