बनारसी मौर्या/पंडित श्याम त्रिपाठी
गोण्डा:नवाबगंज के ग्राम पंचायत सुभागपुर मे मजरा पूरे पन्डित रामनिहोर पान्डेय सेठ, गांव मे मां मातेश्वरी दुर्गा मानस मन्दिर मे हो रही श्रीमद्भागवत कथा में कल द्वितीय दिवस में कथा व्यास पंoराजकिशोर तिवारी-राधेभइया- के मुखारविंद से परिक्षित- शुकदेव संबाद, भगवान बाराह द्वारा समुन्द्र से पृथ्वी बाहर लाने का प्रशंग, कर्दम देवहूति विवाह एवं ध्रुव चरित्र की दिव्य कथा का वाचन किया गया एवं भगवान नाम की महिमा पर व्याख्यान करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया यजमान पंडित बद्रीविशाल पान्डेय पूर्व प्रधान अपने परिवारजन व ग्रामवासियो के साथ कथा श्रवण कर रहे है कथा शाम 6बजे से रात्रि 10बजे तक हो रही है तथा यज्ञ का कार्यक्रम सुबह सात बजे से 9:30 बजे तक ग्राम पुरोहित के माध्यम से सम्पन्न कराया जा रहा है जिसमे सुभागपुर ज्ञानपुर, बेलवानोहर, धनुही, डोमाकल्पी आदि ग्राम पंचायत के लोगो द्वारा कथा श्रवण की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ