पंश्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) ।समाज कल्याण विभाग द्वारा नगर पालिका के न्यू मैरिज हॉल में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 358 जोडों ने फेरे लिए और एक-दूसरे का जीवन भर साथ निभाने की सौगंध ली। समाज कल्याण विभाग द्वारा रविवार को कस्बे के न्यू मैरिज हॉल में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडे और विशिष्ट अतिथि के रूप मनकापुर विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे मौजूद रहे ।कार्यक्रम के आरंभ में जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी एंव खंड विकास अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य और विशिष्ट अतिथि को बुके देकर उनका स्वागत किया। कनिष्ठ सहायक समाज कल्याण के. पी. सिंह ने बताया कि 08 मुस्लिम जोडों का निकाह कराया गया है और 350 गरीब घर के लड़को-लडकियों का विवाह हिन्दू रीति-रिवाज से सम्पन्न हुआ है। सभी जोडों को 10 हजार रुपये के गृहस्थी में उपयोगी उपहार दिये गये। इन सभी जोडों के खाते में शासन द्वारा निर्धारित प्रोत्साहन राशि भेज दी गई। नवविवाहित जोडों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और अन्य आला अधिकारियों ने आशीर्वाद दिया एवं शांत-समृद्धि पूर्ण जीवन की शुभकामनाएं भी दी।नवविवाहित जोडों और उनके परिजनों के लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था भी विभाग द्वारा की गई थी। इस दौरान भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य बाबूलाल शास्त्री, जिला पंचायत सदस्य रामधोख मिश्रा,प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे, उपनिरीक्षक शिव प्रसाद शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ