सुनील उपाध्याय
बस्ती ।जिले मे डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया है कि 28 से 30 मार्च तक जनपद के विकास खण्ड परसरामपुर के अन्तर्गत पौराणिक स्थली मखौड़ाधाम में मखौड़ा-मनवर, श्रीरामजन्म महोत्सव का आयोजन किया जायेंगा। इसमेंं 25 विभागों द्वारा दिनॉक 28 से 30 मार्च तक विभागीय प्रदर्शनी लगायी जायेंगी ताकि क्षेत्र के ग्रामवासियों को शासकीय योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त होने के साथ-साथ लाभ भी प्राप्त हो सकें। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए उन्होने लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या मेंं महोत्सव में भाग लेकर लाभ उठायें।
उन्होने कहा कि स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए यह एक अच्छा अवसर है। उन्होने बताया कि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम-लोकगीत, भोजपुरी गायन, कवि सम्मेलन, राष्ट्रगीत, मयूर नृत्य, ब्रज फूलों की होली एवं रासलीला, भजन संध्या, क्लास्किल डांस, रामकथा मंचन (रामलीला) आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेंगा। उन्होने स्थानीय कलाकारों से अपील किया है कि इसमें भाग लेने के लिए 23 मार्च सायं 05.00 बजे तक विकास भवन स्थित विकास कार्यालय के आलोक कुमार चौधरी वरिष्ठ सहायक मो0नं0-7080903536 या सुजीत कुमार मो0 नं0-9336036400 के पास अपना विवरण जमा कर दें।
हर्रैया के विधायक अजय सिंह ने कहा कि मखौड़ाधाम पौराणिक महत्व का स्थल है, जिसके विकास के लिए केन्द्र एंव प्रदेश सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है। महोत्सव के द्वारा हम स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर के लोगों को भी यहॉ आने के लिए अवसर उपलब्ध करा रहे है। उन्होने लोगों से अपील किया कि भगवान श्रीराम से जुड़े इस स्थल से भावनात्क रूप से जुड़े।
मखौड़ा-मनवर श्रीराम जन्म महोत्सव के संयोजक सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि आगामी 22 मार्च मखौड़ाधाम तट से मनोरमा नदी का जीर्णोद्धार, 23 से 27 मार्च तक विभिन्न खेलों (कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, मैराथन दौड़, बालीवाल) का आयोजन, 28 मार्च को पूर्वान्ह 10.00 बजे से श्रृंगीनारी से मखौड़ाधाम तक भगवान श्रीराम जी की शोभायात्रा निकाली जायेंगी तथा उसी तिथि को ही अपरान्ह 04.00 बजे से दीपोत्सव कार्यक्रम (मनवर आरती व आतिशबाजी) तथा छात्र, छात्राओं को अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाने का अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सकेंगा। इसके लिए दिनॉक 29 व 30 मार्च को रंगोली एंव चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन होंगा।
उन्होने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर बच्चों के मनोरंजन हेतु मेला/झूला लगाया गया है तथा महोत्सव में विभिन्न खेलों एंव सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जनपद के खिलाड़ियों एवं कलाकारों को अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होंगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ