जनक राम वर्मा
अलावल देवरिया गोंडा। पंडरी कृपाल ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा तेंदुआ भगत में चल रहे सात दिवसीय श्री राम कथा ज्ञान का पांचवें दिन कथावाचक द्वारा भक्तजनों को विभिन्न देवी-देवताओं के बारे में जानकारी दी। अयोध्या धाम से आए हुए कथावाचक महंत विपिन दास महाराज द्वारा कथा के माध्यम से रामकथा में भगवान के विवाह की कथा का वर्णन किया गया। जिसमें फुलवारी का दर्शन बाबा विश्वामित्र के तरफ से राम लक्ष्मण पर कृपा और धनुष भंजन कथा का के बारे में भक्तजनों को जानकारी दी और भक्तजनों के बीच एक उत्साह बढ़ाते हुए धर्म ध्वजा को धारण करने के लिए भक्तो को शिव शंकर के पुराना धनुष पिनाक परशुराम की धरोहर को देश देशांतर के राजाओं का मान और अभिमान को तोड़कर बाबा विश्वामित्र के मान को बढ़ाकर महाराज दशरथ के कीर्ति को बढ़ाया कथा का आनंद लेते हुए भक्तगण काफी खुश हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ