उमेश तिवारी
महराजगंज जिले के कोठीभार थाने के बसडीला गांव में दो पक्षों के बीच जबरदस्त मार–पीट में घायल दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
बीते रविवार की शाम थाना कोठीभार के ग्राम बसडीला में पटेल परिवार में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई है।
SP बोले-केस दर्ज करने में हुई लापरवाही
एसपी ने बताया कि इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। एसपी ने अल्प धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने तथा उच्च अधिकारियों को सूचना न देने के मामले में हल्का प्रभारी,बीट प्रभारी,आरक्षी तथा पिकेट पर लगे 2 हेड कांस्टेबल के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई कर दी है।
एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अल्प धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने तथा उच्च अधिकारियों को सूचना न देने के मामले में थाना प्रभारी,हल्का प्रभारी, बीट प्रभारी आरक्षी तथा पिकेट पर लगे 2 हेड कांस्टेबल के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ