Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय किसान मेला 17 व 18 मार्च को

 


कृष्ण मोहन 

गोण्डा:आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में दो दिवसीय राज्य स्तरीय किसान मेले का आयोजन 17 व 18 मार्च 2023 को किया जाएगा । किसान मेले का शुभारंभ माननीय कृषि मंत्री  सूर्य प्रताप शाही के कर कमलों द्वारा किया जाएगा । किसान मेले में गौ- आधारित प्राकृतिक खेती, मोटे अनाजों- श्री अन्न की खेती, कृषि विविधीकरण, कृषक आय संवर्धन तकनीकियां, फसल अवशेष प्रबंधन,पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, औद्यानिकी फसलों के अंतर्गत बागवानी, सब्जी,फूलों व औषधीय फसलों की खेती, फल परिरक्षण आदि विषयों पर किसान गोष्ठी में तकनीकी जानकारी दी जाएगी । किसान मेला में कृषि प्रदर्शनी के द्वारा कृषि से सम्बन्धित नवीनतम कृषि तकनीकियों का प्रदर्शन भी किया जायेगा । जनपद के  समस्त किसान भाइयों एवं बहनों, कृषि प्रसार  अधिकारियों व कार्मिकों,  कृषक उत्पादक संगठनों,छात्रों आदि  से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर कृषि संबंधी तकनीकी जानकारी प्राप्त करने का कष्ट करें । यह जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा के प्रभारी अधिकारी डॉ. पीके मिश्रा द्वारा दी गई ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे