अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 20 फरवरी को जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो0 एस पी मिश्र, जिला युवा अधिकारी तरंग सारस्वत व नोडल अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने कहा कि जी 20 मे हमारा मूलमंत्र है-एक धरती, एक परिवार व एक भविष्य। यह वसुधैव कुटुम्बकम का प्रतीक है। कार्यक्रम का अध्यक्ष प्रो0 एस पी मिश्र ने कहा कि जी 20 की अध्यक्षता भारत के लिए एक राजनयिक बैठक नहीं है, यह एक नई जिम्मेदारी है और भारत मे दुनिया के भरोसे का एक पैमाना है।विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान एवं नोडल अधिकारी एन एस एस डॉ राजीव रंजन ने कहा कि जी 20 के माध्यम से भारत का प्रयास है कि विश्व में कोई भी फर्स्ट वर्ल्ड या थर्ड वर्ल्ड न हो, बल्कि केवल वन वर्ल्ड हो। प्रशिक्षक जिलेदार पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया । जिला युवा अधिकारी तरंग सारस्वत ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष भाजपा महेन्द्र पाण्डेय व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान सभी अतिथियों व जी 20 पर विचार व्यक्त करने वाले प्रतिभागियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम रहीस, डॉ रमेश शुक्ल, मणिका मिश्रा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ