अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे आयुष चिकित्सको की राष्ट्रव्यापी संस्था "नेशनल इंट्रीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन" (नीमा) के तत्वावधान मे गैलेक्सो स्मिथ क्लाइन,( जी एस के ) द्वारा वर्तमान समय मे मरीजो पर बिना आवश्यकता के एंटीबॉयोटिक्स के बड़े पैमाने पर उपयोग एंव उसके दुष्प्रभाव तथा उसके मरीजो पर प्रभाव के कम होने पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। अपने संबोधन मे एसोसिएशन अध्यक्ष डा0देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि आज चिकित्सकबंंधु एवं तथाकथित चिकित्सको द्वारा बिना आवश्यकता के दवाये खिलाई जा रही है । वही मरीज जब बाहर दिखाने जाता है तो वह दवाये अपना असर नही दिखा पा रही है। मैनेजर प्रकाश पांडे, एरिया मैनेजर सुदीप श्रीवास्तव ने बताया कि कम्पनी के द्वारा एक ऐप लाचं किया गया है जिसके द्वारा चिकित्सक अपने क्षेत्र मे फैली बीमारियो की जानकारी प्राप्त कर सकते है। कार्यशाला मे एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव, सचिव डा0इकबाल अहमद, कोषाध्यक्ष डा0आशीष सिंह द्वारा तीन वरिष्ठ चिकित्सक डा0फहमीदा, डा0नवाब अहमद एवं डा0इकबाल अहमद को हकीम अजमल सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चार चिकित्सक डा0निधि त्रिपाठी, डा0 के0एन0 मिश्र, डा0अरषी अनीस व डा0अमर खंडेलवाल को नीमा की आजीवन सदस्यता प्रदान की गई। कार्यक्रम मे डा0राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, डा0जुबैर अहमद, डा0प्रांजल त्रिपाठी, डा0एन के पांडे, डा0जाहिद, डा0के के राना, डा0एच आर अंसारी, डा0श्रुति तिवारी, डा0एस एन यादव, डा0असलम, डा0फिरोज आदि चिकित्सक बढ़ी संख्या मे उपस्थित हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ