वीडियो
गोण्डा! नवाबगंज विकास खंड के नरेंद्र पुर गाँव में कोटेदार के पक्ष में गाँव की सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने प्रदर्शन किया । वर्तमान कोटेदार के द्वारा ही कोटा संचालित करने की मांग की है। गांव में सरकारी राशन की दुकान का चयन कुछ दिन पहले ही हुआ है। खुली बैठक में दुकान कृष्णा चौहान के नाम चयनित की गई थी , जिस पर राशन की दुकान के लिए आवेदन करने वाले अन्य लोगों ने अनियमितता, और एकपक्षीय कार्यवाही के आरोप लगाया था। तब से लेकर आज तक लगातार कोटे और उसके चयन की शिकायत हो रही है। शनिवार को गांव के सैकड़ों लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रदर्शन किया, और कोटा वर्तमान कोटेदार के पास ही रहने की मांग की है।
गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि आज कुछ अधिकारी जांच के लिए गांव में आये थे लेकिन सिर्फ एक पक्ष का बयान ही दर्ज किया गया। आरोप है कि जब तक गाँव के सैकड़ों लोग आंगनबाड़ी केंद्र पर पंहुचे तबतक सभी अधिकारी जा चुके थे। गाँव के सैकड़ों लोगों ने वर्तमान कोटेदार के द्वारा ही कोटा संचालन पर सहमति जताई है। प्रदर्शन में विशाल, राम सुमिरन, पृथ्वी राज, टीडी, रमपता, कंचन, सुनीता, प्रेमपता,अनीता, सिंटू, अकराम, अशोक सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। प्रधान प्रतिनिधि अजय चौहान ने बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना के अधिकारी गाँव में आये थे जबतक सभी लोग आंगनबाड़ी केंद्र पर पंहुचते सभी अधिकारी जा चुके थे। तहसीलदार पुष्कर मिश्रा ने बताया कि नायब तहसीलदार रंजन वर्मा जांच के लिए भेजे गए थे। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किये गये हैं लेकिन यदि किसी को आपत्ति है तो वह अपना शपथ-पत्र दे सकता है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ