अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलकेपीजी कॉलेज मे 22 फरवरी को लार्ड बेडेन पावेल के जन्मदिन के अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे के निर्देशन में तथा रेंजर प्रभारी डॉ आकांक्षा त्रिपाठी एवं रोवर प्रभारी डॉ पीएन पाठक की उपस्थिति में महाविद्यालय में चिंतन दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम में स्काउट ध्वजारोहण के पश्चात लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । उपस्थित सभी छात्र छात्रों को मिष्ठान वितरण किया गया तथा लार्ड बेडेन पावेल द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई । कार्यक्रम में जिला स्काउट प्रभारी सिराज उल हक तथा महाविद्यालय के शिक्षक गण मौजूद रहे । इस कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें सभी रोवर एवं रेंजर्स ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में अंकुर को प्रथम स्थान अंकित बाबू को द्वितीय एवं शिव प्रसाद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ