Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:ग्राम प्रधान व सचिवगण का प्रशिक्षण जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न



सुनील उपाध्याय 

बस्ती - यूनिसेफ के सहयोग से जनपद बस्ती के आकांक्षी विकासखंड विक्रमजोत हर्रैया,कुदरहा,साऊँघाट, रुधौली व बस्ती सदर के ग्राम प्रधान व सचिवगण का प्रशिक्षण विकास भवन सभाकक्ष में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उन्होने ग्राम प्रधानों से दिये जा रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी लिया और ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करायें जाने पर पुरस्कृत होने के लिए ग्राम प्रधान व सचिव को शुभकामनाएं दी।


  प्रशिक्षण के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी डा.राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि उक्त आकांक्षी विकास खण्डों के ग्राम प्रधान व सचिवगण का प्रशिक्षण 21 फरवरी से प्रारम्भ होंकर आज सम्पन्न हो रहा है। प्रशिक्षण में कुल 333 ग्राम प्रधान,सचिव सहायक विकास अधिकारी पंचायत,सीडीपीओ और कंसलटिंग इंजिनियर्स का प्रशिक्षण कराया गया। यूनिसेफ के कमलेश पांडेय,शशि उप्रेती तथा पंचायत राज विभाग के राजा शेर सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में विद्यालयों के कायाकल्प,आंगनबाड़ी कायाकल्प एवं आंगनवाड़ी भवन निर्माण सहित स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण,ओडीएफ प्लस के बारे में तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया ।


  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव,उप जिलाधिकारी/खंड विकास अधिकारी कुदरहा आशुतोष तिवारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.इन्द्रजीत प्रजापति,खंड विकास अधिकारी रुधौली, जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण,एडीओ पंचायत सहित प्रधानगण व ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे