रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज के अंतर्गत पुलिस चौकी बालपुर क्षेत्र के ग्राम राजपुर गांव में एक प्राचीन मंदिर से शनिवार की रात्रि चोरों ने अष्टधातु की मूर्ति व दानपात्र, घंटा समेत तमाम कीमती सामान चोरी कर ले गए। जिससे गांव में जबरदस्त आक्रोश है। करीब 2 दर्जन ग्रामीणों ने मूर्ति व चोरी का सामान बरामद करने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम राजपुर के रामस्वरूप पुरवा में स्थापित प्राचीन हनुमान मंदिर में हुई चोरी की घटना है। मंदिर के पुजारी राजाराम विद्याधर दुबे, बजरंग नाथ तिवारी, सुशील धर, रूपेशधर दुबे, बृजनाथ तिवारी, रामकुमार, व वेद प्रकाश सहित करीब दो दर्जन लोगों ने संयुक्त रूप से कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमें कहा गया है कि बीती रात्रि अज्ञात चोर पहुंचे, और मंदिर के अंदर से बेशकीमती श्रीकृष्ण भगवान की अष्टधातु की मूर्ति, पीतल का 8 घंटा, चार छोटी घंटी, दो घरियारी, एक इलेक्ट्रॉनिक घंटा, दानपात्र, कलश, कमंडल, व रामलीला का सामान चोरी कर ले गए। ग्रामीणों ने अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पुलिस भेजकर मामले की जांच कराई गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ