कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम मे अटठाईसवें राष्ट्रीय एकता महोत्सव की शनिवार की देर शाम जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल व एसपी सतपाल अंतिल ने राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के साथ सई तट पर बनें खूबसूरत गंगा सागर में सामूहिक दीपदान कर महोत्सव का श्रीगणेश किया। इसके बाद सांस्कृतिक रंग-मंच पर पहुंचे डीएम व एसपी ने दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का परम्परागत भव्य शुभारंभ किया। वरिष्ठ साहित्यकार विशालमूर्ति मिश्र एवं विनय शुक्ल के संयोजन मे श्रीकान्त वर्मा ने सुमधुर आवाज मे स्वागत गान प्रस्तुत कर उदघाटन की समा बांधी। समारोह को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते डीएम डा. नितिन ने कहा कि भारत की एकता एवं सदभावना को बाबा धाम मे होने वाला यह महोत्सव निरंतर मजबूती देता आ रहा है। उन्होनें महोत्सव के निरंतर सफल आयोजनो को लेकर क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना एवं आयोजन समिति की भी सराहना की। जिलाधिकारी ने कहा कि महोत्सव को लेकर यहां लगने वाली विकास प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी जागरूकता मिला करती है। डीएम ने महोत्सव में राष्ट्रीय चेतना को भी जागृत करने के लिए विविध लोक कलाओं पर आधारित उच्चस्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा कि एकता महोत्सव जैसे आयोजन के जरिए लोक शांति को भी सुदृढ़ बनाए रखने मे मजबूती मिला करती है। उन्होनें प्रतापगढ़ की जनता को अमन पसन्द बताते हुए कहा कि यह महोत्सव लोगों के बीच परस्पर भाईचारे को भी बढावा दिया करता है। एसपी ने ऐसे एकता व सदभावना पर आधारित आयोजनो को सामाजिक परिवेश की सुदृढ़ता के लिए सार्थक भी कहा। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारत की विविध रंगो मे रंगी सांस्कृतिक एकता हमारे लोकतंत्र के मूल्यों की बुनियादी ताकत है। उन्होनें बाबा घुइसरनाथ धाम को लोक मंगल के संकल्प का केंद्र ठहराते हुए यह भी संकल्प जताया कि विधायक मोना के प्रयास से केंद्र एवं राज्य के पर्यटन के मानक पर बाबा धाम सर्वश्रेष्ठ धाम के सभी मानक को पूरा करेगा। प्रमोद तिवारी ने लोगों से मिलजुलकर आधुनिक भारत के बहुमुखी विकास में भागीदारी का भी आहवान किया। अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता क्षेत्रीय विधायक एवं आयोजन समिति की संयोजिका आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि बाबा धाम मे एकता महोत्सव का आयोजन समग्र विकास तथा सामूहिक कल्याण के पथ पर हमें पूरी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ अग्रसर होने का मार्ग प्रशस्त किया करता है। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि विकास के वातावरण को वही सुखद स्वरूप मिला करता है जहां सामूहिक रूप से मिलजुलकर सदभावना की भी मिसाल अप्रतिम हुआ करती है। उन्होनंे विकास तथा अमन को क्षेत्र की पहचान बताते हुए कहा कि यह उत्सव भी अक्षुण्य एकता के क्षेत्र में रामपुर खास का मॉडल स्वरूप अलंकृत किया करता है। उदघाटन समारोह मे आयोजन समिति की ओर से विधायक आराधना मिश्रा ने जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल, एसपी सतपाल अंतिल, एसडीएम सौम्य मिश्र, सीओ रामसूरत सोनकर, एसडीएम न्यायिक तनवीर अहमद व प्रशिक्षु एसडीएम अवनीश त्रिपाठी, तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह को महोत्सव का मोमेण्टो एवं शॉल तथा बुकें भेंटकर सम्मानित किया। संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। स्वागत ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू व आभार प्रदर्शन प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने किया। इस मौके पर ईओ पदमजा मिश्रा, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, आशीष उपाध्याय, दृगपाल यादव, सुधाकर पाण्डेय, रामकृपाल पासी, डा. अमिताभ शुक्ल, रामबोध शुक्ल, आशुतोष मिश्र, छोटेलाल सरोज, जगदीश मिश्र, लाल अनिल प्रताप सिंह, लाल अभिषेक प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र शुक्ल आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ