Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

निर्धन को मिला किन्नर किरन का सहारा,खुश हो गया पूरा परिवार



उमेश तिवारी

 महराजगंज:यूं तो गरीबी जीवन के लिए अभिशाप है लेकिन हिम्मत नहीं हारने वालों की ईश्वर किसी न किसी रूप में मददगार बनता है। ऐसे ही सीएम सिटी में रहने वाली मंगलामुखी किन्नर किरन दीदी गरीबों, निर्धनों, बेसहारों और जरूरतमंदों की सेवा और मदद में निस्वार्थ भाव से अपना काम करती रहती हैं। 

मंगलामुखी किन्नर जनकल्याण संस्थान की सचिव किरन दीदी अपने गुरू बरखा अम्मा के मार्गदर्शन में आटो चालक बृजभान शर्मा और सुनैना देवी की बेटी ममता जो कि बहुत ही गरीब परिवार से है किसी तरह से अपना जीवन यापन करते हैं, की शादी २२ फरवरी 23 को होनी है वहां अपनी टीम के सदस्यों के साथ पहुंच कर अन्न, ज़ेवर, कपड़े और नकदी देकर आर्थिक मदद दिया।

किन्नर किरन दीदी ने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली कि गोरखपुर के बरगदवां विस्तार नगर कालोनी में किराये के मकान में रहने वाले बृजभान शर्मा आटो चालक हैं और उनके बिटिया ममता की शादी है। ममता के पिता की स्थिति ठीक नहीं है। वह अपनी टीम के सदस्यों के साथ वहां पहुंचीं और ममता के माता-पिता को अपने तरफ से सहयोग दिया।

किरन दीदी ने कहा कि वह हमेशा ही समाज में ऐसे जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे