रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। गोंडा व बलरामपुर जिले को राजधानी से जोड़ने वाला सरयू पुल एवं चचरी से बालपुर को जाने वाले मुख्य मार्ग, पौराणिक स्थल पसका व सकरौरा सरयू घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग विधानसभा में गूंजी है।करनैलगंज के विधायक अजय सिंह ने करनैलगंज क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को विधानसभा में उठाया है। जिसमें अपनी अवस्था पूरी कर चुके सरयू पुल के पुनर्निर्माण कराने के साथ-साथ चचरी मोड़ से लेकर बालपुर तक जाने वाले मुख्य मार्ग का निर्माण कराने की मांग उठाई गई है। इसी के साथ साथ पौराणिक स्थल सकरौरा घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकास कराने और तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर शूकर क्षेत्र पसका को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने विधानसभा में उठाई है। जिससे कई दशकों से इन उपेक्षित विकास करो कार्यों के शीघ्र पूरा होने की संभावना है विधायक अजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में करनैलगंज क्षेत्र के विकास के लिए भरपूर आश्वासन दिया गया है। जिसकी पहली सीढ़ी परसपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। इसी तरह सरयू पुल के पुनर्निर्माण की विशेष आवश्यकता है जिसके लिए सरकार का ध्यान इस तरफ लाया गया है और उस पर आश्वासन भी मिला है। जो भी मांगे विधानसभा में उठाई गई हैं उसे शीघ्र पूरा कराने का प्रयास होगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ