Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मोमबत्ती की ज्वाला से एक गुब्बारा फूटा दूसरा क्यों नहीं




मोहम्मद सुलेमान

गोंडा ! शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में बच्चों को विज्ञान के की प्रयोग देखने व समझने को मिले। विज्ञान शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया ने बच्चों को विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों के जरिए विज्ञान के रहस्य को उजागर करने का काम किया। इस क्रम में शिक्षक ने पहले प्रयोग के लिए बच्चों से दो गुब्बारे मंगवाए।एक गुब्बारे में एक कप पानी भरा जबकि दूसरे गुब्बारे में केवल हवा।हवा भरा गुब्बारा ज्वाला के सम्पर्क में आने से फूट गया। जबकि दूसरा गुब्बारा जिसमें हवा के साथ पानी भी भरा था काफी देर ज्वाला के सम्पर्क में रहने पर भी नहीं फूटा।इसी प्रकार दूसरे प्रयोग के लिए तीन गुब्बारे मंगवाए गए। बच्चों ने गुब्बारे में हवा भरी। लेकिन यह क्या जैसे ही संतरे के छिलके का रस पड़ा गुब्बारा फूटा गया।इसी प्रकार दूसरे गुब्बारे पर पेट्रोल की बूंद डालने पर वह भी फूट गया। शिक्षक ने दोनों प्रयोग में गुब्बारे फटने या न फटने की वैज्ञानिक धारणा को स्पष्ट किया। बच्चे प्रयोग को देखकर अचंभित महसूस कर रहे थे। प्रयोग में छात्र सूरज,शिवम,अमन,खुशनाज,केश्मी,काजल,अमन, लक्ष्मी, पूनम, कृष्णा, अनामिका, अमर, दिनेश आदि ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर शिक्षक सुरेश कुमार, अमर ज्योति, पूनम यादव,राम अनुज शताब्दी वर्मा आदि उपस्थित रहे।

वीडियो

Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे