Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एसएसबी ने किया निःशुल्क दवा वितरण



उमेश तिवारी

महराजगंज:गुरुवार को सोनौली कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम शेष फरेंदा में  66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कैम्पियरगंज के कमान अधिकारी बरुण कुमार की अगुवाई में नि:शुल्क मानव,पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

सशस्त्र सीमा बल के डा०जाबिर अली शेख, जीडीएमओ के द्वारा  ग्रामीणों का स्वास्थ परीक्षण किया गया जिसमें अनेकों रोगों की जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया तथा क्षेत्रक मुख्यालय गोरखपुर सशस्त्र सीमा बल के पशु चिकित्सक डॉ. सुशांत शहाजी पारकर, द्वितीय कमान अधिकार, (चिकित्सा अधिकारी) के द्वारा किसानों के  जानवरों का स्वास्थ परीक्षण किया जिसमें गलघोंटू रोग,खुर पका, छपिया थनैली रोगों जैसे अनेक रोगो की जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया जिसमे शेष फरेंदा,  , गनवरिया, केवटलिया, कर्महिया,फरेन्दी तिवारी इत्यादि सभी गांव के पशु पालकों ने पहुंच कर अपने पशु की जांच करवा कर दवा प्राप्त किया।

इस अवसर  निरीक्षक, उत्तम सिंह ने  एसएसबी की कार्य प्रणाली के वारे में उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। शिविर संचालन के दौरान ग्राम प्रधान रामबचन यादव  व ग्रामीणों ने एसएसबी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कार्यक्रम की प्रंशसा करते हुए एसएसबी कर्मियो का धन्यवाद किया। शिविर के दौरान सहायक उप निरीक्षक जयेंद्र सिंह नेगी, श्री राधेश्याम धवल समाजसेवक ,मुख्य आरक्षी, प्रदीप कुमार, संजीत कुमार झा, आरक्षी/सामान्य , परमार उमेश,रविन्द्र सिंह , मनोज यादव सहित सशस्त्र सीमा बल के जवान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे