अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड का किया गया । निरीक्षण के दौरान शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए पुलिस बल को दौड़ लगवाई गई ।
24 फरवरी को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा पुलिस लाइन में सुक्रवार की परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई गई। निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई गयी । इस दौरान विभिन्न प्रकार के शस्त्राभ्यास जैसे सलामी शस्त्र, बगल शस्त्र, बाये शस्त्र, कंधे शस्त्र आदि का अभ्यास कराया गया। परेड में उपस्थित यूपी-112 के सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के दौरान रिस्पांस टाइम को और अधिक प्रभावी बनाए जाने हेतु दिशा निर्देश भी दिए।
परेड निरीक्षण के पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया, इस दौरान पुलिस लाईन परिसर, जीडी कार्यालय, क्वार्टर गार्ड, कैंटीन, आदर्श आरक्षी बैरक, आवासीय परिसर तथा पुलिस भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी ललिया राधा रमण सिंह, प्रतिसार निरीक्षक किशन लाल गौतम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ