बस्ती । रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र देकर नगर पंचायत भानपुर में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान एवं पूर्ण वेतन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
पत्र में पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा है कि नगर पंचायत भानपुर में वर्तमान में जो कर्मचारी कार्यरत है वह सरकारी नियमों के तहत व विधि सम्मत् नियुक्त किये गये है। परन्तु विभागीय अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा नगर पंचायत के कर्मचारियों का वेतन मानक के अनुसार नहीं मिलता है, जबकि यह सभी कर्मचारीगण अपने कार्य को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ कर रहे है। मानक के अनरूप राज्य सरकार द्वारा अवकाश भी प्राप्त है परन्तु इसका लाभ नहीं मिल पाता। कर्मचारियों के कार्य समय के अनुसार वेतन समय से नहीं मिल पाता जिससे इन्हें काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि शासन के नियमो एवं आदेशों का उल्लंघन करते हुए कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है, जिससे लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त है। मांग किया कि नगर पंचायत भानपुर के कर्मचारियों के वेतन विसंगतियाँ सहित अन्य समस्याओं का समाधान कराया जाय।
यह जानकारी पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ