Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:समाजसेवी संदीप व आलोक राष्ट्रीय रक्त नायक एवार्ड से सम्मानित



अखिलेश्वर तिवारी 

 जनपद बलरामपुर के सामाजिक कार्यकर्ता यूथ हॉस्टल ऑफ इंडिया तुलसीपुर इकाई के आलोक अग्रवाल तथा संदीप उपाध्याय को हरियाणा में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान राष्ट्रीय रक्तनायक एवार्ड से सम्मानित किया गया है । उनके इस उपलब्धि के लिए शुभचिंतकों द्वारा बधाई दी जा रही है ।

      हरियाणा के करनाल शहर में राष्ट्रीय इंट्रीग्रेटड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट द्वारा 26-27 फरवरी 2023 को आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में जनपद बलरामपुर से सामाजिक कार्यकर्ता संदीप उपाध्याय सम्मिलित हुए। सम्मेलन में 18 राज्यों से आये प्रतिभागी सम्मिलित हुए जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, सांसद संजय भाटिया, पद्मश्री जगजीत सिंह दर्दी, आईजी हरियाणा पुलिस आईपीएस सिबास कबिराज, पूर्व एडीजीपी वी. कामराजा, डायरेक्टर स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स - हरियाणा, पंकज नयन, निफा के फांउडर चेयरमैन प्रीतपाल‌ सिंह पन्नू सहित जानी मानी हस्तियां सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथियों द्वारा कोविड महामारी और आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान जनपद बलरामपुर में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की इकाई तुलसीपुर के चेयरमैन आलोक अग्रवाल व सचिव संदीप उपाध्याय द्वारा दर्जनों रक्तदान शिविर लगाने, रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने व सामाजिक कार्यों हेतु "राष्ट्रीय रक्तनायक अवार्ड" से सम्मानित किया गया। सम्मेलन में मंच से अपनी बात रखते हुए संदीप उपाध्याय ने  कहा कि कोरोना महामारी का एक ऐसा दौर आया जब परिवार के लोग ही एक दूसरे से दूर रहने लगे थे, उस समय जनपद मुख्यालय स्थित ब्लड बैंक बलरामपुर व अन्य लोगों के सहयोग से यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की तुलसीपुर इकाई द्वारा दर्जनों रक्तदान शिविर लगाकर रक्त की व्यवस्था की गई। उन्होंने सम्मेलन में कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति सर्वप्रथम अपने परिवार को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बलरामपुर सहित तमाम ऐसे इलाके हैं जहाँ रक्तदान के प्रति लोगों के मन में भय बना रहता है। तमाम ऐसे केस आते हैं जिसमें परिवार के लोग ही रक्तदान करने से पीछे हटते हैं । उन्होंनेे अपील किया कि लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति स्वयं जागरूक होने के साथ सभी को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जो 18 से 65 वर्ष की आयु का है रक्तदान कर सकता है। बताते चलें कि संदीप उपाध्याय ने भाजपा नेता होने के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है। तमाम सामाजिक संस्थाओं के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक क्रियाकलापों में जुड़े रहते हैं। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया जो कि मुख्यत: युवाओं को पर्यटन के लिए प्रोत्साहित करती है की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य होने के साथ तुलसीपुर यूथ हॉस्टल इकाई के सचिव भी हैं। संदीप उपाध्याय एवं आलोक अग्रवाल की इस उपलब्धि हेतु यूथ हॉस्टल्स के प्रदेश चेयरमैन जय प्रकाश शर्मा, सचिव विजय भूषण जायसवाल सहित उनके तमाम शुभचिंतकों, प्रशंसकों ने शुभकामनाएं दी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे