वासुदेव यादव
अयोध्या। खबर जनपद अयोध्या के कोतवाली रुदौली अंतर्गत भेलसर चौकी क्षेत्र का है। जहां एक मोटरसाइकिल प्लैटिना नंबर UP 34 BP 6225 का चालक अब्दुल बारी पुत्र अब्दुल हसन निवासी चंदी भानपुर थाना तंबौर जिला सीतापुर का व्यक्ति निरमा बेचने आया था जिससे ग्राम जगदीशपुर मजरे फेलसंडा की कुछ औरतें निरमा खरीद रही थी कि पीछे से वाहन संख्या (छोटा हाथी ) यूपी 41AT 2187 का चालक तेजी से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए निरमा बेचने वाले की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया और उसी के ऊपर पलट गया जिससे निरमा खरीद रही (1)सुरती पुत्री बसंत लाल उम्र करीब 19 वर्ष (2)जातिरा पुत्री राम दुलारे उम्र करीब 42 वर्ष निवासी जगदीशपुर मजरे फेलसंडा थाना कोतवाली रुदौली जनपद अयोध्या तथा निरमा बेचने वाले व्यक्ति/मोटरसाइकिल चालक (3)अब्दुल बारी पुत्र अब्दुल हसन निवासी चंडी भानपुर थाना तंबौर जिला सीतापुर की मौके पर ही मृत्यु हो गई (4)हर्ष मान पुत्र तिलकराम उम्र करीब 3 वर्ष निवासी गण जगदीशपुर मुजफ्फरपुर थाना कोतवाली रुदौली जनपद अयोध्या की हालत गंभीर होने पर सीएससी रुदौली भेजा गया जहां पर उसकी दौराने इलाज मृत्यु हो गई तथा (5)अनुपा पत्नी अनिल निषाद उम्र करीब 23 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई। भेलसर चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल भिजवाया गया एवं हाईवे पर लगा जाम छुड़वाया गया मौके पर दो सिपाही लगाए गए स्थिति सामान्य है ला एण्ड आर्डर की कोई समस्या नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ