Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नौतनवा: झूमते गाते गुलाल अबीर उड़ाते निकली शिव बारात,उमड़ा जनसैलाब



उमेश तिवारी

 महराजगंज:नेपाल सीमा से सटा व्यापारिक महत्त्व का जिले का सबसे बड़े कस्बे नौतनवा मे आज महाशिवरात्रि के मौके पर नगर में एक भव्य शिव बारात निकाली गयी है। इस बारात में चल रहे भक्तजनों का प्रत्येक चौक चौक चौराहे पर भब्य स्वागत हुआ तथा अबीर गुलाल व फूलों की वर्षा की गई। शिव बारात में शामिल श्रद्धालुओं के हर हर महादेव से पूरा नगर भक्तिमय हो गया।

बता दे कि आज शनिवार को करीब 11:00 बजे नौतनवा नगर के श्री श्री बाबा झारखंडी महादेव मंदिर से जुड़े आयोजक शिव सेवक समिति के नेतृत्व मे भगवान शंकर की बारात में शिव पार्वती, हनुमान जी, राधा कृष्ण, काली जी, श्याम बाबा, तिरुपति बालाजी, ब्रह्मा, विष्णु लक्ष्मी, सरस्वती, नारद मुनि समेत शिव के गण, भूत, पिशाच, और कई आकर्षक झांकियां बनाई गई है जब लोगों का मन मोह रही है।

ट्राला पर चलित झांकी में भगवान शिव- पार्वती स्वरूप कलाकारों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दे रहे हैं। अन्य देवी-देवताओं के स्वरूप रथों में सवार होकर चल रहे गण नृत्य के साथ अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन आकर्षण को बढा रहे है। अखाड़े के कलाकार हैरतअंगेज करतब दिखा रहे है। शिवरात्रि पर हर-हर महादेव के गगनभेदी जयकारों से नगर शिवमय हो गया है। शिव बारात की शोभायात्रा नगर के जायसवाल मोहल्ला होते हुए हनुमान चौक, पुरानी नौतनवा चौराहा, अटल चौक, घंटाघर चौक, भगत सिंह चौक, जयहिंद चौक, गांधी चौक परिक्रमा करते हुए ठाकुरद्वारा मंदिर पहुंचेगी।

शिव बारात का स्टेशन चौराहे के पास भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजेश मणि त्रिपाठी ने भव्य स्वागत किया और प्रसाद स्वरूप भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय फल वितरण किया।

शिव बारात में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी नौतनवा नंदलाल जायसवाल, आनंद श्रीवास्तव, दयाराम जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव, राजा वर्मा, रामू जायसवाल, संतोष जायसवाल, पवन श्रीवास्तव, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, बेचू चौरसिया, महेश जायसवाल, जितेंद्र जयसवाल, प्रिंस राठौर, राजू पहलवान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे