रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। जिला अंधता निवारण समिति गोडा के तत्वाधान में अयोध्या नेत्र चिकित्सालय द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलधरमऊ में एक स्क्रीनिंग नेत्र शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के करीब 127 मरीजों का नेत्र संबंधी बीमारियों का इलाज किया गया। इलाज के दौरान मोतियाबिंद योग्य पाए गए मरीजों का निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन के लिए अयोध्या नेत्र चिकित्सालय के वाहन द्वारा अयोध्या भेजा गया। इस शिविर में अधीक्षक डॉक्टर एसपी वर्मा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सुपरवाइजर, फार्मासिस्ट ने विशेष योगदान दिया। नेत्र परीक्षण अधिकारी एके गोस्वामी ने बताया की कुल 127 मरीजों की जांच व इलाज किया गया एवं ऑपरेशन योग पाए के मोतियाबिंद मरीजों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया। मरीजों को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण एवं ऑपरेशन संबंधी सभी दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ