Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रमोद व मोना ने योगी सरकार के बजट को बताया दिशाहीन एवं भ्रामक तथा जनता के साथ छलावा



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। उप्र कांग्रेस विधान मण्डल दल के नेता एवं जिले की रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने योगी सरकार के वर्ष-2023-2024 के बजट को दिशाहीन एवं निराशाजनक एवं नकारात्मक बजट करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह असफल सरकार का असफल बजट है। वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य एवं पार्टी स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने योगी सरकार के बजट को भ्रमक तथा यूपी की जनता के राहत की आस पर छलावा और धोखा कहा है। कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेताआराधना मिश्रा मोना ने कहा कि योगी सरकार के बजट में किसानों और महिलाओं के लिए बेरोजगारों के लिए भी कोई ठोस उपाय नहीं किये गये हैं। उन्होंने कहा कि बजट में सबसे ज्यादा अफसोस जनक यह है कि महिला सशक्तीकरण के लिए बजट में कोई खास प्राविधान नहीं किया गया है। उन्होंने योगी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि पिछले 2022 के चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश की जनता से कई तरह के लोकलुभावन वायदे किए थे जिसके नाम पर जनता ने बीजेपी को वोट दिया था, बकौल आराधना मिश्रा मोना इसके बावजूद योगी सरकार ने बालिकाओं को स्कूटी देेने अथवा महिलाओं को त्योहारों पर निःशुल्क गैस सिलेंण्डर देने के वायदे हो अथवा नौजवानों को रोजगार देने की घोषणा हो इन एक भी वायदों पर वह बजट मंे खरी नहीं उतर सकी। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि किसानों की लागत को कम करने की बात रही हो अथवा बिजली, खाद या सिंचाई सहित तमाम किसानों के हित में बीजेपी ने यूपी के चुनाव में जितना भी ढिंढोरा पीटा था उसका जिक्र तक बजट में नहीं है। सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया में यह भी कहा है कि राज्य सरकार जो बड़े आकार के बजट प्रस्तुत करने का ढ़िढोरा पीट रही थी कि बजट का आकार बड़ा हो सकता है किंतु उसे खर्च करने की सरकार में इच्छाशक्ति भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वयं स्वीकार किया था कि पिछले बजट में लगभग पचास प्रतिशत तक खर्च नहीं कर पायी थी। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि महत्वपूर्ण विभागों में तो पिछले बजट का तीस प्रतिशत ही सरकारी खर्च हो सका। उन्होंने कहा कि यह सरकार की विकास के प्रति नकारात्मक सोंच के साथ जनता के प्रति असंवेदनशीलता दर्शाती है। वहीं यूपी सरकार के बजट पर कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने प्रतिक्रिया में कहा है कि प्रदेश सरकार का यह बजट निराशाजनक और यूपी वासियों के लिए अंधेरे की दर्द भरी पीड़ा के सिवाय कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का दम्भ भरने वाली भाजपा सरकार के छः लाख नब्बे हजार करोड़ रूपये से अधिक के बजट में किसानों को फसलों की मूल्य बढ़ाने का कोई खास उल्लेख न होना जहां दुःखद है वहीं प्रमोद तिवारी ने योगी सरकार के छह साल के कार्यकाल में इस बजट में किसानों की कर्जमाफी का कोई जिक्र न किये जाने को प्रदेश की जनता के साथ छलावा एवं धोखा कहा है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने सिंचाई के लिए प्रदेश में किसी परियोजना एवं बिजली के लिए किसी बड़े पावर प्लांट स्थापित करने का जिक्र न करने को भी बजट का सबसे असफल हिस्सा कहा है। सांसद प्रमोद तिवारी ने यूपी सरकार को  बजट के निशाने पर रखते हुए कहा कि यदि निजी कम्पनी या पाइवेट कंम्पनियां पावर प्लान्ट स्थापित करेंगे तो उपभोक्ताओं को बिजली और भी अधिक महंगी मिलेगी। श्री तिवारी ने बजट की कमजोरी पर वार करते हुए कड़े अंदाज में कहा है कि यह बजट भयंकर महंगाई से जूझ रही प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत दिलाने में बिना किसी प्राविधान के पूरी तरह भ्रामक बजट है। सांसद प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा यूपी सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया से जुड़े बयान को बुधवार को मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ला के हवाले से निर्गत किया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे