राम जनक वर्मा
अलावल देवरिया गोण्डा।थाना धानेपुर क्षेत्र अंतर्गत बाबागंज कस्बे में स्थित अंग्रेजी शराब की दूकान पर हुए मारपीट के सम्बन्ध में सोनी जायसवाल पुत्री स्व0 बाबूलाल निवासिनी रगडगंज रोड थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ने अपने परिजनो के साथ धानेपुर थाने में एक शिकायती प्रार्थनापत्र दिया है।शिकायती पत्र में प्रार्थनी ने लिखा है कि शराब खरीदने के विवाद को लेकर वादिनी के भाई को विपक्षीगणों ने एक राय होकर लात घूसों से मारा पीटा है व गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बृम्हानंद सिंह ने बताया कि प्रार्थनी की शिकायतीपत्र व वायरल वीडियो के आधार पर शनि पुत्र कृष्ण कुमार,शुभम पुत्र कृष्ण कुमार व सेल्समैन काजू पुत्र राम गोपाल निवासीगण बाबागंज तथा दो,तीन अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 147,323,504 व 506 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ