रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धमसडा में लूट के दौरान फायरिंग से दो लोगों के घायल होने की घटना का खुलासा व दो बदमाशों को लूट के माल समेत गिरफ्तार करने का दावा पुलिस व एसओजी टीम ने किया है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एसओजी टीम के सहयोग से दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। अभियुक्तों के पास से चोरी किए गए जेवरात, दो अवैध असलहा, कारतूस व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। बीते 24 फरवरी को थाना करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धम सडा में लूट करने आए चार अज्ञात बदमाशों को परिवार व गांव वालों द्वारा घेराबंदी करने पर चोरों द्वारा फायरिंग की गई थी, जिसमें 2 लोग घायल हुए। जिनका इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है। हरीत कुमार मिश्र पुत्र धमसड़ा की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने घटना का अनावरण करने के लिए कोतवाली करनैलगंज, थाना कटराबाजार व एसओजी की सयुक्त टीमें गठित की गयी थी। संयुक्त टीम द्वारा सूचना पर ज्ञानचन्द्र पासी व जंगबहादुर उर्फ जंगू निवासी ग्राम राजापुर थाना परसपुर को पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार कर कर लिया गया। तथा उनके कब्जे से 7 हजार रूपये नगद, 3 अंगूठी, 6 जोड़ी पायल, 1 अदद मंगल सूत्र, 1 अदद थाली, 1 नारियल चांदी, 1 अदद सुपाड़ी, 2 अदद कट्टा, कारतूस, चोरी की 1 अदद मोटरसाइकिल पैशन प्रो जिसपर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई बरामद किया गया। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों के विरुद्ध जिले के अलग-अलग थानों में 1 दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और दोनों शातिर अपराधी हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह मय टीम, प्रभारी एसओजी संतोष कुमार सिंह टीम सहित, सरफराज उप निरीक्षक मय टीम कटराबाजार सामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ