यज्ञ नारायण त्रिपाठी
मोतीगंज गोंडा! तू डाल डाल मैं पात पात की कहावत जो बुजुर्गों ने कहा है उस समय चरितार्थ हुई जब मोतीगंज पुलिस ने एक ही नंबर के दो डीसीएम को कबाड़ लदे चालक के साथ किया गिरफ्तार
थाना अध्यक्ष मोतीगंज प्रबोध कुमार ने हमारे संवाददाता को बताया कि उप निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह हेड कांस्टेबल देवेंद्र यादव हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार सिंह कांस्टेबल सचिन कुमार व कांस्टेबल रामकिशोर के साथ थाना क्षेत्र के फरेंदा पेट्रोल पंप पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु सभी पुलिसकर्मी क्षेत्र भ्रमण में निकले हुए थे कि मुखबिर खास द्वारा यह सूचना दी गई कि लखनऊ का एक कबाड़ी जो झिलाही के पास निर्माणाधीन औषधि भंडार केंद्र का कबाड़ खरीदने के लिए आया है जिसके पास दो डीसीएम एक ही नंबर की है दोनों डीसीएम में एक ही नंबर प्लेट लगा हुआ है पुलिस मौके पर पुलिस वाहन की इंतजार करने लगी जो इसी रास्ते उसके बाद मोतीगंज पुलिस ने पुलिस को सफलता मिली और दोनों वाहन को चालक सहित कब्जे में ले लिया गया पुलिस ने छानबीन की जहां कबाड़ी रमेश गुप्ता कबाड़ी खरीदने वाले को पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिसे कब्जे से एक ही नंबर यूपी 32 यन यन 6848 बरामद किया जिसमें एक गाड़ी कबाड़ लगा हुआ था पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया इससे कुछ फायदा हो जाता है जबकि विक्रेता का नुकसान होता है पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीनों लोगों जिसमें नाम रमेश कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय नीने प्रसाद निवासी रुस्तम बिहार कॉलोनी थाना सरोजिनी नगर लखनऊ पवन कुमार पुत्र जोगिंदर निवासी विपसी थाना बिप्सी जिला मधुबनी बिहार सुरेश पुत्र रघु नंदन निवासी नयनी खेड़ा थाना फतेहपुर 84 उन्नाव के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 44/23 धारा 420/467468/471 मोतीगंज थाने में पंजीकृत कर नियमानुसार कार्रवाई की गई
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ