पं बागीश तिवारी
गोंडा डीएसओ की कहानी गीता देवी की जुबानी ठंडी गई बरसात गई गर्मी आ रही है,फिर भी गीता के परिवार को नहीं मुकम्मल हो पा रही दो जून की रोटी।बरसात में भीगते हुए ठंडी में ठिठुरते हुए गीता के चूल्हे की आग रहती है, शांत।जेब में पैसे नहीं खेती की भूमि नहीं गीता के परिवार का कैसे पले पेट यह सीधा प्रश्न गीता देवी ने सूबे की सरकार योगी आदित्य नाथ से किया है।गीता देवी का कहना है कि मैंने डीएसओ से लेकर डीएम तक से गुहार लगाई लेकिन एक अदद राशन कार्ड नहीं मिला। गीता देवी ने बताया कि राशन कार्ड के लिए जिले पर अनुचित लाभ की मांग की गई जिसे देने की हैसियत हमारी ना होने से आज तक राशन कार्ड नहीं मिल पाया। गीता देवी ने संवाददाता को यह भी बताया कि मेरे पास अपना निजी आवास नहीं है। फूस में रहती हूं खेती करने के लिए जमीन नहीं है।लकड़ी जलाने की व्यवस्था नहीं है।फिर भी पूर्ति विभाग के चक्कर काटने के बावजूद आज तक ना तो उज्जवला गैस कनेक्शन मिला और ना राशन कार्ड ऐसे में गीता देवी ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी गोंडा से पत्र के माध्यम से पूर्ति विभाग के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए लाभ दिलाने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ