पं श्याम त्रिपाठी / बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) कस्बे के कटी तिराहे के पास बिना लाइसेंस मीट की दुकान खुलने से मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले के लोगों ने सामूहिक रूप से नगर पालिका के अधिषाशी अधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर दुकान बंद कराने की मांग की है। कस्बे के कटी तिराहे के पास रेलवे कालोनी मोहल्ले में अल्लादीन अढतिया के द्वारा बनवाये के नवनिर्मित काम्प्लेक्स में मुसतकीम कुरैशी नाम के व्यक्ति ने मीट की दुकान खोली है।जिससे मोहल्ले के लोगों को काफी दिक्कतें हो रहीं हैं। मोहल्ले के नवीन,रुद्र प्रताप, पवन, सीताराम, दिनेश, सुनील, सभासद सौरभ तिवारी, अनूप, मनीष, रविंद्र, ओमप्रकाश, दिलीप, राधेश्याम, शिवम, रामबाबू, शशांक चतुर्वेदी सहित दर्जनों लोगों ने नगर पालिका के अधिषाशी अधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर दुकान बंद कराने की मांग की है। मोहल्ले के सभासद राजेंद्र यादव ने कहा कि मोहल्ले में अधिकतर हिंदू धर्म के लोग रहते हैं साथ ही मोहल्ले में स्थित दुर्गा मंदिर से मीट की दुकान की दूरी महज 100 मीटर से भी कम है। दुकान के आसपास खुलेआम मीट पडा रहता है जिससे मोहल्ले का वातावरण भी दूषित हो रहा है। लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है।नगर पालिका से एक टीम मौके पर जांच करने भी गई थी। इस संबध में अधिषाशी अधिकारी रंग बहादुर सिंह को बार बार फोन करने पर भी उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। आलम यह है कि पूरे कस्बे में कई स्थानों पर बिना लाइसेंस के खुलेआम मीट काटा जा रहा है और बिक रहा है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ