मोहम्मद सुलेमान
गोंडा पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज व थानाध्यक्ष कौड़िया द्वारा आगामी त्यौहार होली के दृष्टिगत थाना कौड़िया पर संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर आगामी त्यौहार होली को सकुशल एवं शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गयी
पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर के निर्देश पर आने वाले होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी थाना प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है तो निर्देश के चाहत सभी थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठक की जा रही है
मंगलवार को कौड़िया थाना परिसर में एक कमेटी की बैठक की गई
जिसकी अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी करनैलगंज ने की बैठक में क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र से आए हुए विभिन्न समुदाय के लोगों से अपील की कि आने वाले होली के त्यौहार को सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ मनाएं थाना प्रभारी निरीक्षक ने बैठक में आए क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों से कहा कि होलिका दहन तथा होली का त्यौहार सभी लोग मिलजुल कर मनाएं इसमें अगर कोई भी किसी भी प्रकार की दखलअंदाजी करता है तो उसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें त्यौहार कोई भी हो किसी जाति धर्म का हो त्यौहार त्यौहार होता है और सभी को मिलजुलकर मनाना चाहिए!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ