कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत समरदाहरी में 2 मार्च को प्रधान पद पर होने जा रहे उप चुनाव का मंगलवार को प्रचार समाप्त हो गया इस दौरान दोनों प्रत्याशियों ने अपनी अपनी ताकत दिखाने के लिए आखरी दिन तक रोडशो व गांव में भृमण करके मतदाताओं को मनाने में जुटे रहे। इस दौरान कोई विकास के सपने दिखा गणित लगाकर मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाता रहा तो कोई पूर्व में किये गए कार्यों का हवाला देकर वोटरों को लुभाता रहा। वही उप चुनाव में
उतरे दोनों प्रत्याशी मंगलवार तक अपना दम खम दिखाने से भी नहीं चूके इस बीच किसी ने रोडशो किया तो किसी ने वोटरों के मिलने वालों को बुलाया और गली गली जाकर मतदाताओं से गले मिलकर उन्हें अपने पाले में लाने की पूरी कोशिश की।
एक दूसरे को टक्कर देने के लिए प्रत्याशियों में देखी गई बेताबी
समरदा हरी गांव में प्रधान पद पर हो रहे उप चुनाव में इस बार सुशीला देवी व विनोद कुमार ने चुनाव मैदान में ताल ठोककर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। चुनाव के दौरान दोनों प्रत्याशियों व उनके समर्थकों पर एक दूसरे की पैनी नजर बनी रही, ताकि चुनाव के समय कोई एक दूसरे का खेल न बिगाड़ दे। फिलहाल मंगलवार को चुनाव प्रचार समाप्त होने तक दोनों प्रत्याशियों ने अपने अपने सभी हथकंडे आजमा लिए है। जिसके चलते चुनाव कांटे का हो गया, पर कुछ वोटरों की चुप्पी से कोई भी ये कहने की हालत में नहीं है कि उसकी जीत निश्चित है। अब प्रधानी का ताज किसके सिर पर सजेगा यह तो 2 मार्च को चुनाव होने के बाद 4 मार्च की मतगणना में ही पता चलेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ