Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हमारा आंगन, हमारा बच्चे कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों का होगा सर्वांगीण विकास : अनिल कुमार सिंह , बीईओ

          


 वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ के बाबा बेलखरनाथ धाम प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 3 तक के बच्चों को जोड़ने के लिए हमारा आंगन हमारे बच्चे अभियान चलाया जा रहा है। बीआरसी बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक पर आयोजित कार्यक्रम हमारा आंगन,हमारे बच्चे को सम्बोधित करते हुए बीईओ अनिल कुमार सिंह ने ब्यक्त किया। अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रमा शंकर शुक्ल एंव संचालन शिक्षक संकुल अरुण सिंह ने किया। मुख्य प्रशिक्षक एवं केआरपी डा०विनोद त्रिपाठी ने कहा इस अभियान के तहत तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र में एवं उससे अधिक आयु के बच्चों को प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित करवाने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस उत्सव में गोष्ठी, पीपीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अभिभावकों में जागरूकता पैदा की जाएगी। मुख्य अतिथि सीडीपीओ बेलखरनाथ धाम श्रीमती लालमुनि ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा ग्रहण कराई जाएगी। प्रा शि सं जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने कहा बालवाड़ी के बच्चों के अभिभावकों में जागरूकता पैदा करने के लिए ही ब्लॉक स्तर पर उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं! जिसमें अभिभावकों को पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा में उसकी एवं घर की भूमिका से अवगत कराया जा रहा है।                               

सरस्वती वन्दना आंगनबाड़ी कार्यकत्री शीला शुक्ला, स्वागत गीत श्रीमती साधना ने प्रस्तुत किया! माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण बीईओ अनिल कुमार सिंह ने किया! इस मौके पर एक दर्जन विघालयो के सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों को प्रमाण पत्र,आदर्श शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री बहनों को प्रशस्ति पत्र देकर सीडीपीओ एवं बीईओ ने सम्मानित किया।इस अवसर पर ब्लॉक मंत्री अजीत कुमार, अनिल यादव, महेंद्र यादव ,गोविंद प्रसाद यादव, डॉ० दिनेश वर्मा ,राशिद अहमद मोहम्मद शब्बीर, हरी प्रसाद वर्मा ,प्रदीप विश्वकर्मा एवं संजय यादव आदि ने विचार व्यक्त किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे