कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली के रानीगंज कैथौला बाजार मे रविवार को अतिक्रमण निरोधक अभियान को लेकर हडकंप मच गया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अफसरो ने चौकी पुलिस को साथ लेकर बाजार मे एनएच पर हुए अतिक्रमण को जेसीबी से साफ करवाना शुरू किया। अचानक एनएच की कार्रवाई को लेकर बाजार मे अफरातफरी का माहौल बन गया। एनएच ने अपने फुटपाथ पर किये गये प्रतिष्ठानो के अवैध कब्जो के साथ ठेले आदि भी हटवाये। चौकी इंचार्ज निकेत भारद्वाज के साथ भारी फोर्स अभियान मे एनएच के अफसरो के साथ अतिक्रमण हटवाये जाने मे मशक्कत करती देखी गयी। कुछ माह पूर्व तहसील प्रशासन द्वारा भी बाजार से अतिक्रमण हटवाया गया था। इसके बाद धीरे धीरे व्यापारियो ने फिर से एनएच के फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लिया। सहालग में एनएच पर अतिक्रमण को लेकर बाजार मे वाहनो को भी प्रायः रेंगते देखा जा रहा था। इसके चलते शादी विवाह को लेकर बारात लेकर जा रहे वाहनो को भी असुविधा हो रही थी। वहीं स्कूली छात्र छात्राओ व आम लोगों को भी अतिक्रमण के कारण रोज परेशानियो से रूबरू होते देखा जाया करता है। हालांकि बाजार मे अतिक्रमण को लेकर अंदर ही अंदर खफा कुछ व्यापारी अभियान की पूर्व सूचना न देने को लेकर एनएच व पुलिस को कोसते भी दिखे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ