पं.बागीश तिवारी
गोंडा :जनपद में खाद्य एवं रसद विभाग के अंतर्गत पूर्ति विभाग के कारनामे दिन-ब-दिन नए नए रंग में उजागर हो रहे हैं।ऐसे ही आज नवाबगंज पुलिस ने दोपहर में दो गाड़ियों पर विक्री के लिए जा रहे खाद्यान्न पकड़कर थाने में खड़ी किया है।और कार्यवाही के लिए रिपोर्ट उप जिलाधिकारी व पूर्ति विभाग को भेजा है।
जनपद में खाद्य एवं रसद विभाग के अंतर्गत पूर्ति विभाग के कारनामों का क्या कहना जहां प्रतिदिन नई-नई बातें जन्म लेते नजर आ रही हैं।ऐसे ही आज दोपहर में नवाबगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 65 बोरी खाद्यान्न 2 पिकअप गाड़ियों में लोड होकर बिक्री के लिए जाते समय पकड़कर थाने में दाखिल किया है।इस संबंध में जब पुलिस प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज करुणाकर पांडे से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कुछ बोरे सरकारी हैं तथा कुछ प्राइवेट बोरों में खाद्यान्न भरा है।और 2 गाड़ियों को पकड़ा गया है।जिसमें 55 बोरे एक गाड़ी में और 11 बोरे एक गाड़ी में लोड थे।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 55 बोरी गेहूं की है शेष चावल।इसकी पूरी जानकारी विभाग द्वारा ही बताई जा सकती है।हमने कार्यवाही करते हुए गाड़ियों को बोरो सहित दाखिल कर दिया है।और सारी रिपोर्ट विभाग सहित उप जिलाधिकारी तरबगंज भेजी है।तहरीर मिलने पर एफ आई आर करके सख्त कार्यवाही की जाएगी।बताते चलें जिला पूर्ति अधिकारी अपने आप को बेदाग साबित करने के लिए कितनी भी दुहाई दें।लेकिन उनके विभागीय कारनामे जनपद में रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ