रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष का करनैलगंज के पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा जोरदार ढंग से स्वागत किया गया इस दौरान किसान यूनियन के अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने ने दिया बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यदि आगामी लोकसभा चुनाव के पहले सरकार किसान आयोग गठन नहीं करती है तो किसान महाभारत की तैयारी करेगा। किसान आयोग का गठन न हुआ तो चुनाव नहीं महाभारत होगा। उन्होंने केंद्र सरकार को अल्टीमेट दिया। करनैलगंज पहुंचे भाकियू भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने तेवर दिखाते हुए कहा कि आज किसान की सबसे बड़ी समस्या छुट्टा जानवर हो गए हैं। किसानों की तमाम समस्याएं है जिनका सरकार निराकरण नहीं कर रही है। यहां तक कि उनकी समस्याओं को लेकर किसान आयोग के गठन की मांग लंबे अरसे से चली आ रही है मगर सरकारें उसे नजरअंदाज कर रही हैं। अब किसान आयोग गठन के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि किसान यूनियन के किसी भी पदाधिकारी या सदस्य को यदि किसी दबंग या प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी द्वारा परेशान किया जाता है तो उसके परिणाम भुगतने होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी मांगों को मानते हुए प्रदेश के किसानों के लिए सिंचाई ट्यूबवेल का बिल माफ कर दिया है। छुट्टा जानवरों के मुद्दे पर उन्होंने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि जब संभाल पाने की स्थिति नहीं थी तो सरकार ने इतने गौशाला और जानवरों के लिए करोड़ों करोड़ रूपया क्यों बहाया। इस मौके पर यूनियन के प्रदेश मंत्री ठाकुर गजराज सिंह, जिला अध्यक्ष महंत सुनील पुरी, राजेश कुमार सिंह, अवधेश कुमार, जेपी मिश्रा और खननु, माधव सिंह, जाकिर अली, पंडित उमेश चंद्र मिश्रा, अनीता सिंह, कुंवर पाल यादव सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ