सुनील उपाध्याय
बस्ती ।जिले के परसुरामपुर विकास खण्ड में सम्बद्ध युवा सफाईकर्मी कैलाशनाथ के मार्ग दुर्घटना में निधन से शोक की लहर है। गुरूवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश प्रजापति, डी.सी. मनरेगा संजय शर्मा, राम दुलार, विकास भवन कर्मचारी संघ अध्यक्ष राम अधार पाल, उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य के साथ ही अनेक अधिकारियों, कर्मचारियांें एवं संगठन पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर सफाईकर्मी कैलाशनाथ के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इसके पूर्व उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने बताया कि सफाईकर्मी कैलाशनाथ की परसा परसुरामपुर मार्ग पर सुरौला स्थित राइस मिल के पास जब वे बुधवार 22 फरवरी को मोटरसाईकिल से विभागीय डाक लेकर जा रहे थे अज्ञात ट्रक की ठोकर से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। कोतवाली थाना क्षेत्र के सुदर्शन नगर गांधीनगर निवासी कैलाशनाथ अपने पीछे माता-पिता, पत्नी, दो बच्चे छोड़ गये है। संघ के स्तर पर सफाईकर्मी के परिवार को हर संभव आर्थिक सहयोग देने के साथ ही विभागीय प्रक्रिया पूरी कराकर सहयोग कराया जायेगा।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से राजा शेर सिंह, हरिकेश सिंह, देवेन्द्र सिंह, शिवमंगल पाण्डेय, मुकेश सोनकर, आशुतोष, ओम प्रकाश, रूद्रनरायन उर्फ रूदल, राजेश कुमार, अनिल श्रीवास्तव, अजय पाण्डेय, दीपमणि शुक्ल, मुकेश मिश्र, गणेश पाण्डेय, रामललित, रमाकान्त, राम कृपाल, राज बहादुर, जसवन्त कुमार, श्याम कुमार, महेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, मेराज अली, वीरेन्द्र प्रताप नारायन, राजेश कुमार के साथ ही अनेक विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं सफाईकर्मी शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ