कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में हुई श्रीराम कथा मे भगवान श्रीराम के चरित्र एवं महाबली हनुमान के सुन्दर गुणों की कथा सुनकर छात्र एवं छात्राएं तथा अभिवावक भावविभोर हो उठे। शुक्रवार को कथा सुनाते हुए बाल व्यास सिद्धि विनायक जी महराज ने कहा कि युवा वर्ग को भगवान श्रीराम के त्याग तथा सहनशीलता व लक्ष्य के प्रति साधना से सीख लेनी चाहिए। वहीं उन्होने कहा कि हनुमान जी महराज ने प्रभु के प्रति निश्छल समर्पण के साथ बल का प्रयोग आतताईयों के संहार मे किये जाने का मार्ग प्रशस्त किया। प्रधानाचार्य रामअवधेश मिश्र के संयोजन मे शिक्षको ने कथाव्यास का माल्यार्पण एवं विद्यालय परिवार की ओर से अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सारस्वत सम्मान किया। प्रदोष नारायण सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर आचार्य विनोद कुमार त्रिपाठी, रामकृष्ण ओझा, उमेश पाल मिश्र, शिवदर्शन मिश्र, प्रभाकर नाथ शुक्ल, केशवराम ओझा, लालचंद्र पाण्डेय, शिवदीप शुक्ला, प्रमोद त्रिपाठी, रामशिरोमणि मिश्र, बृज बिहारी मिश्र, जयप्रकाश पाण्डेय, रवीन्द्र यादव, अनिल मिश्र, हरिकेश बहादुर सिंह, शिवानंद मिश्र, गौरीशंकर तिवारी, धर्मराज पाण्डेय, हर्षद शुक्ल, सूबेदार सिंह आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ