वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ ऑल इंडिया रुरल बार एसोसिएशन एवं अन्य अधिवक्ताओं के द्वारा जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया गया जिसमें अधिवक्ताओं द्वारा जोरदार आक्रोश व्यक्त किया गया कि अधिवक्ता उमेश पाल की प्रयागराज जिला कचहरी से अपने घर जाते समय अपराधियों द्वारा जो नृशंस हत्या की गई उसका प्रतापगढ़ के अधिवक्ताओं द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया तथा ऐसी घटना की निंदा की गई तथा अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्द से जल्द लागू करें जिससे ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति ना हो सके क्योंकि पिछले कई सालों से रूरल बार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ला द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए बराबर लड़ाई लड़ी जा रही है फिर भी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किया जा रहा है जिससे अपराधियों के हौसले बढ़ते चले जा रहे हैं बैठक की अध्यक्षता रूरल बार के प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा एवं संचालन जिला अध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रुप से रूलर बार के पदाधिकारी गण मनीष सिंह एडवोकेट, दिव्यंत सिंह, दिवाकर सिंह, राहुल गुप्ता, विकास सिंह, आसिफ सिद्दीकी, जितेंद्र सिंह भोले, शिव नायक सिंह, अमजद खान, सचिंद्र सिंह, अरुण सिंह, राजू सद्दाम खान, प्रशांत सिंह बंटी, आशीष श्रीवास्तव, शक्ति सिंह, राहुल उमरवैस्य, शिवम सिंह, मनोज कुमार, अरुण पासवान, कौशलेंद्र सिंह, रतन एवं उत्तम सिंह आदि अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ