वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ । सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने भारत सरकार के बजट पर प्रेस वार्ता में बोलते हुये कहा कि पहले पार्टी विशेष के परिवार व कुछ चुनिंदा लोगों की जेब भरने तक सीमित रहने वाला बजट प्रस्तुत किया जाता था किंतु मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने देश के नागरिकों को सामाजिक न्याय, समानता, सम्मान और समान अवसर प्रदान करने वाला बजट प्रस्तुत किया है, जिसके परिणाम स्वरूप आज भारत दुनिया में सबसे तेज गति से देश के विकास को राह दिखाने वाला और सुपर एकोनांमी पावर बनाने की दिशा वाला बजट बन गया है। उन्होंने कहा कि अमृत काल का पहला आम बजट एक लोक कल्याणकारी बजट है जो गांव गरीबों, किसानों ,आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, शोषित, वंचितो, दिव्यांग जनों, आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है । यह ग्राम विकास,कृषि विकास, श्रमिककल्याण, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट,डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर,पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी क्षेत्रों सहित पूरे देश में समग्र विकास को समर्पित बजट है।इसलिए ऐसे सर्व स्पर्शी सर्व समावेशी एवं देश के जन-जन और हर क्षेत्र के सर्वांगीण कल्याण के प्रति समर्पित इस आम बजट के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण तो उनकी पूरी टीम का अभिनंदन करते हैं बजट का जो सबसे बड़ा एजेंडा है नागरिकों के लिए बड़े अवसर उपलब्ध कराना विकास और रोजगार सृजन को मजबूत प्रोत्साहन प्रदान करना और व्यापक आर्थिक स्थिति मजबूत करना वह महज वर्तमान वित्तीय वर्ष के विकास का एजेंडा नहीं बल्कि देश के अगले आने वाले 25 से 50 साल हेतु विकसित अर्थव्यवस्था की बुनियाद रखने का एक ब्लूप्रिंट है ।उन्होंने कहा कि इस बजट के माध्यम से पुरानी टैक्स व्यवस्था को समाप्त करते हुए मध्यवर्ग के नौकरी पेशा के लोगों को ऐतिहासिक तोहफा दिया गया है। अब नौकरी पेशा लोगों को 7 लाख सालाना की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा साथ ही टैक्स स्लैब को घटाकर पांच तक सीमित कर दिया गया है।वहीं मोटे अनाज उगाने के मोर्चे पर भारत लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है ।भारत श्री अन्न का सबसे बड़ा उत्पादक और दूसरा बड़ा निर्यातक देश है । भारत को श्री अन्न का ग्लोबल हब बनाने के लिए सरकार कटिबद्ध है । इस दिशा में हैदराबाद में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मिलेट्स रिसर्च सेंटर स्थापित करना सरकार का एक बहुत ही क्रांतिकारी कदम है ।सांसद ने कहा कि बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाना और अगले 3 साल में 740 एकलव्य स्कूल के लिए 38,800 टीचर्स और सपोर्ट स्टाफ नियुक्त किए जाने का निर्णय भी एक स्वागत योग्य कदम है,साथ ही मोदी सरकार द्वारा पशुपालन डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देने के साथ-साथ कृषि ऋण के लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपए की जाने का निर्णय निश्चित रूप से किसानों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा । उद्यमियों के कृषि स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए एक कृषक कोष की स्थापना का निर्णय भी एक ऐतिहासिक कदम है,जो कृषि विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।अगले 3 साल तक एक करोड़ किसानों को नेचुरल फार्मिंग में मदद की जाएगी इसके लिए 10,000 बायो इनपुट रिसोर्ट सेंटर बनाए जाएंगे जो निश्चित रूप से एक सराहनीय कदम है । भारत सरकार के बजट में युवाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए पीएम कौशल विकास योजना की घोषणा भी एक सराहनीय कदम है जिसके तहत देश भर में 40 स्किल इंडिया सेंटर स्थापित किए जाएंगे जो युवाओं को कौशल में और निखार जाएगा तथा उन्हें आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा । बजट में इस दिशा में 3 वर्षों में 47 लाख युवाओं को वजीफा सहायता प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण शुरू किया जाएगा । वहीं सरकार द्वारा महिला सम्मान विकास पत्र जारी किए जाने का निर्णय भी स्वागत योग्य कदम है जिसमें महिलाओं को अब 2 लाख की बचत पर सालाना 7.5प्रतिशत ब्याज मिलेगा, वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेविंग अकाउंट में रखी जाने वाली रकम की लिमिट भी 4.5 लाख से बढ़ाकर 9 लाख किए जाने का निर्णय भी एक सराहनीय पहल है, साथ ही वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की लिमिट भी 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख कर दिया गया । यह योजनाएं महिला सशक्तिकरण और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगी।सांसद ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक जितना कार्य रेल में नहीं हुआ उससे ज्यादा वर्तमान सरकार के प्रयास से रेलवे का विकास हमारे सामने है और इसीलिए रेलवे के लिए 2 लाख 40 हजार करोड रुपए का बजट दिया गया है जो पिछली सरकारों के बजट के तुलना में 9 गुना अधिक है । इन्वेस्टमेंट को 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपए किया जा रहा है जो 2019-20 की तुलना में लगभग 33% अधिक है । राज्यों को मिलने वाली इंटरेस्ट फ्री लोन को भी एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है ।इसी प्रकार बजट में पीएम आवास योजना का बजट बढ़ाकर 69 हजार करोड़ रुपए कर दिया गया है जो यह दर्शाता है कि सरकार सामान्य व्यक्ति, गरीबों वंचितों के प्रति कितनी संवेदनशील है ।उन्होंने कहा कि दुनिया में कोरोनावायरस और रूस यूक्रेन युद्ध के कारण उपजे वैश्विक संकट के बावजूद भारत के बजट का आकार बढ़ाकर 45 लाख करोड़ रुपए करना भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को स्वयं को दर्शा रहा है ।
सांसद ने कहा कि नागरिक को रोटी कपड़ा और मकान के साथ-साथ उसकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है इसीलिए सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर मेडिकल कालेजों की स्थापना के साथ-साथ में नर्सिंग कॉलेज खोले जाने का लक्ष्य वर्तमान बजट में रखा है जो निश्चित रूप से एक क्रांतिकारी कदम है वही दुनिया में विकास की दौड़ में सम्मिलित होने के उद्देश्य रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए 50 नए एयरपोर्ट, हेलीपैड, वाटर एरोड्रोन, एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड का विकास किया जायेगा ।इसलिए सरकार ने शहरी बुनियादी ढांचा विकास कोष के लिए हर साल 10 हजार करोड़ रुपए खर्च करके शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूती देने का प्रावधान बजट में किया है । यही नहीं छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भी एमएसएमई को 9 हजार करोड़ की क्रेडिट गारंटी देने का प्रावधान कर उन्हें दो लाख करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा कॉलेटरल फ्री क्रेडिट भी मिल जाएगा जो घरेलू अर्थव्यवस्था को एक नई मजबूती देने के साथ-साथ रोजगार को बढ़ाने में भी मदद देगा ।सांसद ने कहा कि सरकार की सर्वांगीण विकास की सोच का परिणाम है कि आज आजादी के 70 साल बाद प्रतापगढ़ जैसी जगह पर भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराए जाने में हम सफल हो सके ।सांसद ने बताया कि आज भाजपा सरकार में प्रतापगढ़ में बदलाव साफ दिखने लगा है,अयोध्या,काशी ,प्रयागराज और चित्रकूट जाना आसान होने जा रहा है,आज प्रतापगढ़ से चित्रकूट के लिये राजमार्ग का कार्य आरम्भ हो चुका है वहीं नगर के भुपियामऊ से गोंडे के बीच 11.3 किमी को सीसी रोड़ डिवाइडर सहित निर्माण के लिये टेण्डर हो चुका है जल्द ही नगर के मध्य की सड़क की तस्वीर बदलती दिखेगी,वहीं गोंडे से सुखपालनगर का बाई पास का तेजी के साथ निर्माण हो रहा है जिससे शहर का जाम समाप्त हो जाएगा और उसके साथ ही अधूरे बाई पास को बढ़ाकर आगे राजगढ़ तक मिलाने की भी स्वीकृति के उपरांत उसका टेण्डर हो चुका है जो बहुत बड़े बदलाव का आधार बनेगा । उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ से अयोध्या के मार्ग को भी फोर लेन बनाने का कार्य भी आरम्भ हो चुका है और श्रीराम मंदिर निर्माण के पहले पहले यह परियोजनायें धरातल पर फलीभूत होंगी ।
सांसद ने बताया की इसी तरह लालगंज, सगरासुन्दरपुर,रानीगंज अजगरा,मोहनगंज,पृथ्वीगंज, रानीगंज तहसील से होकर गुजरने वाले लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर जाम से मुक्ति दिलाने हेतु 50 किमी लम्बे बाई पास निर्माण की प्रक्रिया भी आरम्भ हो चुकी है जिसका सर्वे आरम्भ हो गया है । इसी प्रकार प्रतापगढ़ से अमेठी, गौरीगंज,मुसाफिरखाना को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित करने की परियोजना पर भी कार्य आरम्भ किया जा चुका है,साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 731 जो पट्टी तहसील के ढकवा नगर पंचायत से होक गुजरता है पर भी सर्विसलेन निर्माण और अन्य समस्याओ का समाधान कर उसे आरम्भ कराया जा रहा है । मेडिकल कालेज के लिये भी सर्विसलेन का प्रावधान प्रकिया में लाया जा चुका है ।
पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भी माँ बाराही देवी धाम,बेल्हा देवी,बाबा घुइसरनाथ धाम,बाबा बेलखरनाथ धाम व शनिदेव धाम के सड़कों की कनेक्टिविटी बेहतर बनाते हुये उसके सर्वांगीण विकास हेतु कदम उठाए जा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि देश के अमृतकाल में रेलवे में आमूलचूल परिवर्तन दिखने लगा है ,प्रतापगढ़ जंक्शन सहित छोटे छोटे रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है ,जो बाहर रहकर प्रतापगढ़ अगर पांच वर्ष बाद आएंगे उन्हें विश्वास ही न होगा कि चिलबिला जैसी जर्जर और गंदगी के अंबार की स्थिति वाले स्टेशन को आज हाईटेक कर महानगरों के स्टेशनो की भांति विकसित किया जा चुका है । वही नगर के मध्य भंगवा की चुंगी से नया माल गोदाम रोड और सहोदरपुर जाने के लिये रेलवे ओवरब्रिज की स्वीकृति अब राज्य सरकार और भारत सरकार के संयुक्त उपक्रम से हो चुका है उसका भी निर्माण जल्द ही आरम्भ होने की तैयारी पूरी की जा चुकी है । इसी प्रकार बेल्हा देवी के पूर्वी छोर पर एक नया पुल तथा दहिलामऊ से बराछा में सई नदी पर नया पुल व कुसमी रेलवे फाटक पर नया रेलवे ओवरब्रिज भी स्वीकृत हो चुका है ।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में अपराधगढ़ की संज्ञा से नवाजने वाला शहर आज शांति और अमन का पैगाम दे रहा है,हमारी भाजपा सरकार ने चार चार नये थानों का निर्माण कर 140 पुलिस बूथों और 35 पुलिस चैकियों का नव निर्माण सहित पुराने जर्जर थानों के भवन का कायाकल्प कर फरियादियों से जुड़ी जनसुविधाएँ उपलब्ध कराकर जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास कायम करने की ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है ।उन्होंने कहा कि आज बड़े पैमाने पर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प योजना में दुरुस्तीकरण कराने के साथ साथ नये भवनों का निर्माण और कई शासकीय इंटर कॉलेजों और महाविद्यालयों का निर्माण कराकर भावी पीढ़ी को शिक्षा से जुड़ी सुविधाएँ उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि आज बिना किसी भेदभाव,जातिवाद क्षेत्र वाद के योजनायें सीधे जनत तक पहुंचाने का कार्य मोदी योगी सरकार कर रही है और 2024 तक हर घर जल नल योजना के तहत शत प्रतिशत गांवो में शुद्ध पेयजल और अवशेष बचे गांवो के पुरवों में भी विद्युत ब्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य रिबैम्ब परियोजना के तहत कार्य आरंभ हो रहे हैं जिससे बिजली की समस्या का समाधान भी हो जायेगा ।
सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन के बेहतर मार्गदर्शन और जनप्रतिनिधियों के आपसी समन्वय से विकास की योजनाएं जहां परवान चढ़ रही हैं वही अमन चैन कायम कर पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की अंतिम पायदान ओर खड़े ब्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने की परिकल्पना को भी साकार कर रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ