गोण्डा: विना बात से हुए मारपीट के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों के खिलाफ मारपीट व धमकी की मामला दर्ज की है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरीपुर रामनाथ मजरा दत्तूपुर के रहने वाले सत्यदेव पांडेय ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि बीते सोमवार की दोपहर 3:30 बजे गांव के ही रहने वाले विपक्षीगण सुरेंद्र पांडेय उर्फ किन्नी व उसका भाई प्रवीण पांडेय व कपिल देव पांडेय बिना वजह पीड़ित के साथ अभद्रता करते हुए मारने पीटने लगे। यह देखकर बीच-बचाव करने उनके भाई रामदेव पांडेय आए तो विपक्षियों ने उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। वही प्रभारी कोतवाल अरुण कुमार राय ने कहा कि तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ