गोण्डा:मनकापुर पुलिस में दो महिलाओं सहित चार लोगों के विरुद्ध मारपीट करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस में दिए गए शिकायत पत्र के अनुसार मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अमवाँ माफी गांव निवासी नफीस अहमद पुत्र अली अहमद ने आरोप लगाया है कि उसका लड़का मोहम्मद फैसल जो की प्राथमिक पाठशाला अमवाँ में कक्षा पाँच का छात्र है। शुक्रवार के दिन स्कूल पढ़ने गया था, रास्ते में बच्चो बच्चो में कुछ विवाद हुआ था, इसी रंजिश को लेकर दिनांक 25 फरवरी को जब मेरा बेटा स्कूल से वापस घर आ रहा था तो, गांव के ही विपक्षी की अलीशा पुत्री नूर अहमद व नाजमा बेगम पत्नी नूर अहमद मेरे बेटे को रास्ते में रोक कर मारने पीटने लगी । जब मेरा बेटा चिल्लाया तो हल्ला हुआ हल्ला सुनकर मेरी पत्नी अजमेरुन्नीशा तथा मेरे पिता अली अहमद भी वहाँ पहुँच गये, दोनो तरफ से गाली-गलौज शुरू हो गया। इतने में विपक्षी नूर अहमद व नूर मोहम्मद पुत्र गण असगर अली निवासीगण भी वहां आ गये और भद्दी-भद्दी गाली देते हुये लात मुक्का थप्पड़ व डन्डा से मेरे बेटे को मारने लगे। जब मेरे पिता ने बीच बराव कराना चाहा तो उन्हें भी इन्डा मूका से मारने पिटने लगे तथा जान से मार डालने की धमकी दिये है। पीड़ित के अनुसार बेटे को काफी चोटे लगने के कारण दिनांक 25 फरवरी 2023 को दवा दिलाने लेकर चला गया था।
पीड़ित के तहरीर पर मनकापुर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ