Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार, कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज



मो सुलेमान 

गोण्डा:मनकापुर पुलिस ने मुखबिर खास के सूचना पर चोरी की बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया है। मामले में उपनिरीक्षक अमर सिंह ने गंभीर आरोपों में दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।


मंगलवार को मनकापुर पुलिस में दर्ज किए गए मुकदमे के अनुसार दरोगा अमर सिंह मय हमराह अखिलेश राही ,ओमप्रताप यादव , बृजेश कुमार पटेल व  शत्रुधन क्षेत्र भ्रमण पर थे कि  मुखबिर खास से सूचना मिली कि मछली बाजार की तरफ से दो व्यक्ति एक चोरी की मोटर साइकिल से पीलखाना की तरफ आ रहे है ,अगर जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस वाले मुखबिर को साथ लेकर तत्काल आई.टी.आई मोड तिराहा के पास पहुँचे, तो दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल से मछली बाजार की तरफ से आते दिखायी दिये। मुखबिर इन दोनो व्यक्तियों की तरफ इशारा कर बताया कि यही लोग चोरी की मोटर साइकिल लेकर आ रहे है। वहा से हट गया इन दोनो व्यक्तियों को हाथ देकर मोटर साइकिल सहित रोकने का प्रयास किया गया तो हम पुलिस वालो को देखकर हडबडा कर भागने का प्रयास किया। लेकिन घेरकर रोक लिया गया, नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो एक व्यक्ति ने अपना नाम रवि वर्मा पुत्र रामनरेश वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी दिलीप पुरवा मौजा भिटौरा थाना कोतवाली मनकापुर तथा दुसरे ने अपना नाम शत्रुहन लाल वर्मा पुत्र स्व० नौबर वर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी गुम्मा फातिमा जोत थाना साहदुल्लानगर जनपद बलरामपुर बताया । इसके कब्जे से स्प्लेण्डर प्लस काली सफेद रंग हीरो कम्पनी की बरामद हुई। जामा तलाशी में जेब से 20 रुपया की 9 नोट कुल 180 रुपया बरामद हुए तथा शत्रुहन लाल वर्मा के पास 500 रुपया की एक नोट बरामद हुआ।  कड़ाई से पूछताछ करने पर इन दोनो लोगो द्वारा बताया गया कि यह मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस को हम दोनों लोग करीब एक वर्ष पूर्व रेहरा बाजार से चुराया था। जिसका चैचिस नम्बर हम लोगों ने मिटा दिया था तथा गाड़ी पर जो हम लोग रजिस्ट्रेशन न लगाये है वह भी फर्जी है । शत्रोहन लाल ने बताया कि मेरे घर पर एक गाड़ी उसी गाड़ी का नम्बर को कुटरचित तरीके से दूसरा तैयार करके हम लोग इस गाड़ी पर लगा कर चल रहे थे । गाड़ी चोरी करने के बाद असली नंबर निकालकर फेक दिया था ।

मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपी को न्यायलय रवाना कर दिया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे