Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

"हम सब ने यह ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है" "नारी हो या नर सबको बनाना है साक्षर"




अखिलेश्वर तिवारी 

 जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलकेपीजी कॉलेज द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर अंतर्गत चौथे दिन शनिवार को स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं द्वारा "हम सब ने यह ठाना है धरती को स्वर्ग बनाना है", "नारी हो या नर, सभी को बनाए साक्षर", "गंदगी से बड़े बीमारी स्वच्छता की करो तैयारी" जैसे नारों के साथ निकाली गई पोस्टर जागरूकता रैली निकाली गई ।



     24 फरवरी को राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के चौथे दिवस के प्रथम सत्र का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ माधव राज द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि सुआकटा अध्यक्ष डॉ विमल प्रकाश वर्मा तथा सभी कार्यक्रमाधिकारियों ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्पर्चन कर किया। इसके बाद अंकिता शुक्ला व अर्पिता शुक्ला ने सरस्वती वंदना तथा गरिमा सिंह, मांडवी त्रिपाठी ने स्वागत गीत व विशाल पाठक ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ माधव राज द्विवेदी व विशिष्ठ अतिथि डॉ विमल प्रकाश वर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं द्वारा बिजलीपुर नगर व आसपास के गांवों में स्वच्छता, नारी सशक्तिकरण और शिक्षा विषय पर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को मुख्य अतिथि डॉ माधव राज द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि डॉ विमल प्रकाश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बिजलीपुर बाजार व दर्जनों गांवों से होते हुए प्राथमिक विद्यालय बिजलीपुर प्रथम पर संपन्न हुई। इस दौरान स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओ ने हाथो में नारा लिखा तख्ती भी लिया था, जिन पर लिखा था- हम सबने ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है। नारी हो य नर, सबको बनाए साक्षर। गंदगी से बढ़े बीमारी, स्वच्छता की करो तैयारी जैसे नारों से ग्रामीणों व नगरवासियों को प्रेरित किया। मुख्य कार्यक्रमाधिकारी डॉ आशीष कुमार लाल ने बताया कि आज विशेष शिविर के चौथे दिन सभी एनएसएस कैडेटों ने रैली निकाल कर महिलाओं, लड़कियों व पुरुषों को स्वच्छता, उनके स्वस्थ जैसे विभिन्न विषयों पर जागरूक किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र की शुरुआत अल्पाहार के बाद हुआ। द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने स्वयंसेवक तथा स्वयंसेविकाओं द्वारा बनाए गए स्वच्छता विषय पर पोस्टर व बैच का अवलोकन किया। पोस्टर प्रतियोगिता में मनस्वी त्रिपाठी ने प्रथम, आकांक्षा शुक्ला ने द्वितीय व प्रियांशी यादव, शिल्पी यादव, छवि चतुर्वेदी को तृतीय तथा अम्बुज भार्गव को स्पेशल प्राइज व गरिमा सिंह, आकाश मिश्रा को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। वहीं बैच प्रतियोगिता में सृष्टि पांडे को प्रथम, हर्षिता पांडे को द्वितीय, गरिमा सिंह को तृतीय व स्वाति पांडे, पवन कुमार को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रमाधिकारी डॉ राम रहीस व संचालन कार्यक्रमाधिकारी डॉ रमेश कुमार शुक्ला ने की। इस अवसर पर अन्य अतिथिगणों में एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ राजीव रंजन, डॉ तारीक कबीर, डॉ अवनीद्र दीक्षित, डॉ अविनाश मिश्रा, डॉ अमित शुक्ला, गौतम राज वाजपेई, नीरज सिंह, रिचा सिंह, रिचा मिश्रा सहित मुख्य कार्यक्रमाधिकारी डॉ आशीष कुमार लाल, कार्यक्रमाधिकारी अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ रमेश कुमार शुक्ला, कार्यक्रमाधिकारी डॉ आलोक कुमार शुक्ला, कार्यक्रमाधिकारी डॉ राम रहीस, तथा कर्मचारी संतोष यादव सहित सैकड़ों स्वयंसेविकाए व स्वयंसेवक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे