विनोद कुमार
प्रतापगढ़। महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों के सम्बन्ध में बाबा बेलखरनाथ धाम में उपजिलाधिकारी पट्टी देश दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी पट्टी, खण्ड विकास अधिकारी बाबा बेलखरनाथ धाम, नायब तहसीलदार पट्टी, अधीक्षक सी0एच0सी0, प्रभारी निरीक्षक थाना दिलीपपुर, अवर अभियन्ता लो0नि0वि0, अवर अभियन्ता विद्युत रानीगंज, टैक्स कलेक्टर नगर पंचायत पट्टी उपस्थित हुये। बैठक में उपजिलाधिकारी पट्टी ने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को पेयजल, सुरक्षा, बिजली, घाट बैरीकेटिंग, पानी का टैंकर, सड़क की मरम्मत, साफ-सफाई, चिकित्सा आदि व्यवस्था कराये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारियों ने 16 फररी तक कार्यो को पूर्ण कराये जाने का आश्वासन दिया।इसी प्रकार भयहरणनाथ धाम में 23वें महाकाल महोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक अध्यक्ष राज कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मेला व महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा कर सुव्यवस्था हेतु प्रबन्ध समिति व साधारण सभा के सदस्यों की जिम्मेदारियां तय हुई। बैठक का संचालन करते हुये धाम के महासचिव समाज शेखर ने महोत्सव व मेला की प्रगति से सभी को अवगत कराया। बैठक में पुलिस विभाग से उप निरीक्षक पारसनाथ यादव तथा कान्सटेबल विवेक यादव ने प्रतिभाग किया। महासचिव ने बताया कि महोत्सव में उद्यान एवं खाद्य प्रसस्ंकरण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में किसानों, युवाओं तथा महिलाओं को जागरूक करने तथा योजना से जुड़ने हेतु 16 से 19 फरवरी तक कैम्प लगाया जायेगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष उमाकान्त पाण्डेय, उपसचिव हेमराज अग्रहरि सहित प्रबन्ध समिति व साधारण सभा के सदस्य उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ