Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

mahashivratri : जानें शिव पूजन की 6 काम की बातें:पंडित कृष्ण कुमार मिश्रा एवं यज्ञ नारायण त्रिपाठी



mahashivratri :महाशिवरात्रि हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है, जो कि भगवान शिव का प्रमुख पर्व है। फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को शिवरात्रि पर्व मनाया जाता है।

इस महाशिवरात्रि पर इन 8 सरल मंत्रों से शिव अवश्य होंगे प्रसन्न

माना जाता है कि सृष्टि के प्रारंभ में इसी दिन मध्यरात्रि भगवान शंकर का ब्रह्मा से रुद्र के रूप में अवतरण हुआ था। प्रलय की बेला में इसी दिन प्रदोष के समय भगवान शिव तांडव करते हुए ब्रह्मांड को तीसरे नेत्र की ज्वाला से समाप्त कर देते हैं इसीलिए इसे महाशिवरात्रि अथवा काल‍रात्रि कहा गया।


शिवरात्रि पर उपवास और रात्रि जागरण का क्या है महत्व, जानिए...

तीनों भुवनों की अपार सुंदरी तथा शीलवती गौरा को अर्धांगिनी बनाने वाले शिव प्रेतों व पिशाचों से घिरे रहते हैं। उनका रूप बड़ा अजीब है। शरीर पर मसानों की भस्म, गले में सर्पों का हार, कंठ में विष, जटाओं में जगत-तारिणी पावन-गंगा तथा माथे में प्रलयंकर ज्वाला है। बैल को वाहन के रूप में स्वीकार करने वाले शिव अमंगल रूप होने पर भी भक्तों का मंगल करते हैं और श्री-संपत्ति प्रदान करते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे