राजकुमार शर्मा
बहराइच। मोतीपुर रेंज के झाला गांव में सोमवार सुबह एक तेंदुए का शव पड़ा मिला। सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तीन डॉक्टरों की टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। विभाग आपसी संघर्ष में तेंदुए के मौत की आशंका जता रहा है। कर्तनियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज अंतर्गत झाला गांव में सोमवार को ग्रामीण अपने खेत की ओर गए। गांव निवासी ग्रामीण के गन्ने के खेत में एक तेंदुए का शव पड़ा देखा। जिस पर रेंज कार्यालय पर सूचना दी। वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र मौर्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डीएफओ आकाशदीप वधावन भी गांव पहुंच गए। वन विभाग ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएफओ ने बताया कि तेंदुए की मौत किसी वन्य जीव से आपसी संघर्ष में होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि तेंदुए की उम्र दो वर्ष के आसपास है। डीएफओ ने बताया कि तीन पशु चिकित्सक की टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ