कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। प्रयागराज मे साथी अधिवक्ता उमेश पाल की हुई हत्या को लेकर सोमवार को यहां वकीलो ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं अधिवक्ता हत्याकांड के विरोध में तहसील व दीवानी में न्यायिक कामकाज का बहिष्कार भी करते दिखे। वकीलों ने संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई मे पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। कैम्पस में नारेबाजी कर वकीलो ने तहसील गेट पर भी घंटो हत्याकांड के विरोध मे प्रदर्शन किया। इसके बाद वकीलों ने राज्यपाल को संबोधित एसडीएम उदयभान सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे अधिवक्ता उमेश के हत्यारो की गिरफ्तारी के साथ उन पर रासुका लगाए जाने व निराश्रित परिवार को एक करोड रूपये मुआवजा दिए जाने की भी मांग सरकार से उठाई गई है। पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने सरकार से अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर एडवोकेटस प्रोटेक्शन एक्ट विधानमण्डल के इसी सत्र में सरकार से लाये जाने की मांग की। संचालन महामंत्री शेष तिवारी ने किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष बीके तिवारी, राममोहन सिंह, टीपी यादव, शिवाकांत उपाध्याय, बृजेन्द्र पाण्डेय, विपिन शुक्ल, विनय शुक्ल, संतोष पाण्डेय, धीरेन्द्र शुक्ल, मस्तराम पाल, राजीव तिवारी, सुरेंद्र सिंह, लाल विनोद प्रताप सिंह, भास्कर शुक्ल, घनश्याम मिश्र, हरिश्चंद्र पाण्डेय, अबरार अहमद, अखिलेश द्विवेदी, शिव नारायण शुक्ल आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ