साइबर ठग ने महिला के खाते से उड़ाए 5100 रुपए महिला ने साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत
मोहम्मद सुलेमान
गोंडा ! साइबर ठग द्वारा अनेकों प्रकार से हथकंडे अपना कर भोली भाली जनता को अपना निशाना बना कर ठगी का शिकार बना रहे हैं।
ऐसा ही मामला एक और थाना मोती गंज क्षेत्र के एक गांव से आया है जहां एक धात्री महिला को फोन काल के माध्यम से बैंक खाते से उड़ाए रूपए 5100 सौ ।
अभी हाल ही में साइबर सेल कंट्रोल द्वारा इसी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का 20000हजार जो उसके खाते से उड़ाए थे वापस कराया गया कि दुसरा पुनः हो गया।।
पीड़ित महिला सरिता यादव पत्नी प्रेम नाथ निवासी राजा पुर परसौरा थाना मोती गंज के अनुसार 11फरवरी को जिला महिला अस्पताल में बच्चा पैदा हुआ है प्रसूता के पति प्रेमनाथ ने बताया बच्चा ठीक है हम लोग अपने घर पर है कल यानी 26फरवरी को मेरे मोबाइल पर 7003817718से फोन आया फ़ोन करने वाले ने कहा तुम्हारी पत्नी को बच्चा हुआ है लेकिन पेन कार्ड आधार का जानकारी दो साथ ही कहा आंगनवाड़ी द्वारा मिलने वाला लाभ प्रसूति धन राशि जब बिबरण देगे तब मिलेगा साथ ही धमकी देते हुए कहा क्या आंगनबाड़ी द्वारा पोषाहार राशन दिया जा रहा है तो हमने कहा मिलता है।इसी बीच एक मैसैज आया तो उसने कहा इसे खोल कर देखो मैंने जैसे ही मैसेज खोला की मेरे खाते से 5100सौ रूपया निकलने का मैसेज आ गया इस तरह से मेरे साथ की गई धोखाधड़ी।।
पीड़ित ने साइबर सेल कंट्रोल पर ठगी की गयी धनराशि को वापस दिलाने के लिए शिकायत की है।
वहीं सीडीपीओ अभिषेक दूबे ने बताया राजापुर परसौरा की आंगनबाड़ी गंगोत्री देवी द्वारा शिकायत की गई है कि उसी दिन उसी नम्बर से मुझे ड्राई राशन ना बांटने का आरोप लगाते हुए कहा की धात्री सरिता ने आपके खिलाफ शिकायत की है।बहरहाल आज सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मीटिग बुलाई गई है । जिसमे पुलिस द्वारा इस तरह के ठगों से सावधान रहनेसहित अन्य जरूरी जानकारियां दी जाएगी।। इस बाबत थाना अध्यक्ष प्रवोध कुमार ने बताया पीड़ित की शिकायत पर साइबर सेल के हेल्पलाइन शिकायत दर्ज हो चुकी है धन राशि होल्ड करा दिया गया है आग्रीम कार्यवाही की जा रही है उम्मीद है शीध्र ही धनराशि वापस करा दिया जाएगा।।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ