कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। लीलापुर थाना क्षेत्र के रामपुर भेड़ियानी गांव मे शनिवार की सुबह एक किशोर का शव घर के अंदर फांसी के फंदे से झूलता देख परिजनो मे हडकंप मच गया। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। परिजनो ने मृतक को मनोरोगी बताया है। जेठवारा थाना के खटवारा सरैंया गांव निवासी जगत वर्मा विवाह के बाद से अपनी ससुराल रामपुर भेडियानी मे परिवार के साथ रह रहा है। उसका छोटा पुत्र मोनू वर्मा काफी समय से मानसिक रूप से विक्षिप्त था। परिजनों के अनुसार बीती शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद वह कमरे मे जाकर सो गया। शनिवार की सुबह काफी देर तक मोनू कमरे से बाहर नही निकला तो खोजबीन करते घर के लोग कमरे मे पहुंचे। मोनू को फांसी के फंदे से झूलता देख लोग आवाक रह गये। चीखपुकार सुनकर घर के और लोग भी कमरे मे पहुंच गये। शोर सुनकर ग्रामीण भी बडी संख्या मे वहां जुट गये। परिजनो ने पुलिस को बिना सूचना दिये ही फांसी के फंदे पर झूल रहे शव को नीचे उतारा और अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। इसी बीच किसी ग्रामीण की सूचना पर लीलापुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर उसे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। थानाध्यक्ष सुभाष यादव का कहना है कि मृतक की मां शिवकली ने दी गई इत्तेफाकिया तहरीर मे मृतक मोनू को मनोरोगी बताते हुए उसके द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात कही है। पीएम रिर्पोट आने पर मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ